scorecardresearch
 

डायमंड घड़ियां, 60 करोड़ की कारें, अरबों की टैक्स चोरी... तंबाकू कंपनी पर Income Tax की रेड पांचवें दिन भी जारी, अब तक क्या-क्या मिला?

तंबाकू कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत करीब 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज यानी  4 मार्च को पांचवां दिन है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है.

Advertisement
X
तंबाकू कंपनी पर आईटी की रेड
तंबाकू कंपनी पर आईटी की रेड

कानपुर में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के हेड ऑफिस पर छापा मारा है. तंबाकू कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत करीब 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज यानी  4 मार्च को पांचवां दिन है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है. अभी ये रकम और बढ़ सकती है.  

इसके साथ ही आयकर विभाग ने गोपनीय दस्तावेज, पासवर्ड संरक्षित हार्डडिस्क और लैपटॉप भी जब्त किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. 5 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है. इसके अलावा आयकर विभाग की टीम को तंबाकू कारोबारी के बेटे के दिल्ली स्थित घर से 12 करोड़ की हीरे की पांच घड़ियां भी बरामद हुई हैं. इससे पहले 60 करोड़ से ज्यादा की कई कारें मिली थीं. कई मुखौटा कंपनियों का भी खुलासा हुआ है. 

दरअसल, कंपनी पर इल्जाम है कि उसने आयकर विभाग के सामने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है. कंपनी के मालिक केके मिश्रा से आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों के साथ पूछताछ की जा रही है. हालांकि, मिश्रा खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर सवालों से बचते रहे. बताया गया कि हाल ही में उनकी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी.  

Advertisement

बड़े पान मसाला ग्रुप पर भी आयकर विभाग की नजर

सूत्रों के मुताबिक, बंशीधर कंपनी से ब्लैक में कच्चा माल खरीदने वाले एक बड़े पान मसाला ग्रुप पर भी आयकर विभाग की नजर है. जल्द ही उसके खिलाफ भी जांच शुरू हो सकती है.  फिलहाल, दिल्ली, अहमदाबाद, कानपुर और आंध्र प्रदेश में बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर 5वें दिन शाम तक छापेमारी चलने की उम्मीद है. 

60 करोड़ से ज्यादा की कारें मिलीं

इस कार्रवाई के दौरान कंपनी के मालिक केके मिश्रा के बेटे शिवम के पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला मिला. इसमें लैंबोर्गिनी और फेरारी जैसी कारें शामिल हैं. मिश्रा के दिल्ली स्थित आवास से 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) कार भी मिली है.

ये भी पढ़ें- अरबों की हेराफेरी, फरारी-लैम्बोर्गिनी का शौक और नंबर 4018 की पहेली... तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर रेड के दौरान अफसर हैरान

तंबाकू व्यापारी की जब 16 करोड़ की रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों की तस्वीरें वायरल हुईं तो सबका ध्यान गाड़ियों में लिखे नंबर पर गया. सभी गाड़ियों का नंबर 4018 था, साथ ही पास खड़े स्कूटर (Scooter) का नंबर भी 4018 ही है.

बंशीधर तंबाकू लिमिटेड पर क्यों हुई कार्रवाई? 

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने मामले को लेकर कई जगह छापे मारे हैं जिसमें केके मिश्रा का गुजरात वाला घर, दिल्ली वाला घर, कानपुर वाला दफ्तर आदि शामिल है. आरोप है कि बंशीधर तंबाकू लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी कागजी प्रक्रिया के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा है. इस मामले को लेकर आयकर विभाग उस पान मसाला ग्रुप पर भी एक्शन की तैयारी में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement