scorecardresearch
 

UP: पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, मौलाना गिरफ्तार

बस्ती जिले में पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह बच्चों को गलत शिक्षा देता है. साथ ही मौलाना का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. इसमें वह पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत टिप्पणी कर रहा है. मामले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
मौलाना का अभद्र टिप्पणी
मौलाना का अभद्र टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मदरसे में बड़े पैमाने पर बच्चो को गलत शिक्षा देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. मौलाना की असलियत सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दारुल उलूम अलीमिया मदरसे का है.

Advertisement

यहां सहायक अध्यापक के पद पर तैनात मौलवी अख्तर हुसैन पर आरोप है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का ब्रेन वॉश कर उन्हे गलत शिक्षा दी जा रही है. साथ ही अख्तर हुसैन का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसमें मौलाना ने पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी सरकार पर अभद्र टिप्पणी की है. 

ग्रामीणों को मौलाना ने छात्रों से पिटवाया

पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने मौलवी अख्तर हुसैन का ऑडियो सुना, तो वो मदरसे में मौलवी से बात करने गए. उनके गांव के बच्चों को ऐसी गलत शिक्षा क्यों दी जा रही है. मगर, मौलवी ने बच्चों को उकसाकर उन लोगों को बुरी तरह से पिटवा दिया. किसी तरह से वो लोग जान बचाकर भागे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. 

Advertisement

ग्रामीणों ने की पुलिस से की शिकायत

इसके बाद जमदाशाही गांव के रहने वाले ग्रामीण फजलुर्रहमान ने एसपी से मिलकर शिकायत की और मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. इसके बाद वाल्टर गंज के थानेदार खुद मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया. वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर मौलवी पर धारा 323, 504, 505, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

मामले में बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया, "थाना वाल्टरगंज में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है कि मदरसे में पढ़ाने वाले सहायक टीचर ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पर गलत टिप्पणी की है. इसके बाद ग्रामीणों ने मौलाना का एक ऑडियो थानाध्यक्ष को सुनाया. मौलाना पर ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह बच्चों को गलत तालीम दे रहा है. फिलहाल, आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है."

Advertisement
Advertisement