उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पांचवें चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को योगी कैबिनेट के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद कौशांबी पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारत गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
शनिवार को मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. तुम डरना मत. अगर, कोई हाथ उठाएगा, तो उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस को डर है, तो सिर्फ कमल से. वह हाथियों और साइकिल से नहीं डरती. उन्होंने विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भारत गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है. उनकी सरकार नहीं बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- निषाद पार्टी के चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर संतकबीर नगर में हमला, हुए जख्मी
'बिना दूल्हे की बारात की सरकार नहीं बनने वाली'
मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था, जिसमें सपा आधी और कांग्रेस का सफाया हो गया था. अब वह 'खटखट' जाने वाले हैं. अग्नि वीर योजना खत्म किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा बिना दूल्हे की बारात की सरकार नहीं बनने वाली है.
'त्रेता में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया'
आपको बता दें कि इससे पहले 17 मई को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद बांदा पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, त्रेता में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था. इस दौर में आपके नेता को मोदी-योगी ने गले लगा लिया है. सपा-बसपा के लोगों ने उन्हें अपने बगल में खड़ा नहीं होने दिया. इसलिए आपके हक की वकालत के लिए मैं मोदी-योगी के साथ हूं.