scorecardresearch
 

VIDEO: कौशांबी पहुंचे Swami Prasad Maurya का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, फेंकी स्याही

सनातन धर्म पर टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) विवादों में घिरे हुए हैं. कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. जैसे ही काफिला पहुंचा, हिंदू संगठन के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए.

Advertisement
X
कौशांबी में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर फेंकी गई स्याही.
कौशांबी में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर फेंकी गई स्याही.

सनातन धर्म पर टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में घिरे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी के कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हिंदू संगठन के लोगों ने स्याही फेंकी. साथ ही उनको काले झंडे दिखाए.

Advertisement

ये घटना कौशांबी के करनपुर चौराहे की है. यहां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की जानकारी मिलते ही  सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. जैसे ही काफिला पहुंचा, हिंदू संगठन के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकी.

ये भी पढ़ें- Varanasi : स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर फेंकी गई स्याही, Video जारी कर भाजपा नेता ने ली जिम्मेदारी
 

देखिए वीडियो...

ये पहली बार नहीं है जब सपा नेता को इस तरह का विरोध झेलना पड़ा हो. इससे पहले भी वो विवादित टिप्पणी करके लोगों का विरोध झेल चुके हैं. बीते साल फरवरी महीने में वाराणसी के रामनगर इलाके में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वामी प्रसाद के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके गए थे.

Advertisement

ये घटना उस वक्त की है जब मौर्य का काफिला सोनभद्र के लिए शहर के पांडेयपुर इलाके से निकल रहा था. तभी रामनगर क्षेत्र में टेंगरा मोड़ के पास हाइवे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के काफिले पर न केवल काली स्याही फेंकी, बल्कि काले कपड़े भी फेंके थे.

इस घटना के बाद अगस्त महीने में समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया था. एक वकील के वेश में पहुंचे आकाश सैनी नाम के शख्स ने जूता फेंका था. वहां मौजूद सपा और मौर्य समर्थकों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement