scorecardresearch
 

मां और दादी की डेड बॉडी लेने अस्पताल के बाहर खड़ीं 3 मासूम बेटियां... महाकुंभ भगदड़ के पीड़ितों की मार्मिक दास्तां

Mahakumbh Stampede A touching case study: ननद जगवंती देवी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो हमारी भाभी ने कहा- मेरी बच्ची को बचा लो. किसी ने मेरी 7 साल की भतीजी को बाहर की तरफ फेंक दिया और हमारी भतीजी बांस की बैरिकेडिंग पकड़कर काफी देर तक लटकी रही. तब जाकर इसकी जान बच पाई. लेकिन हमारी भाभी और हमारी मां नहीं बच पाई. 

Advertisement
X
महाकुंभ हादसे की चश्मदीद बच्ची ने सुनाया हाल.
महाकुंभ हादसे की चश्मदीद बच्ची ने सुनाया हाल.

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है जबकि साथ लोग घायल बताए जा रहे हैं. डीआईजी वैभव कृष्ण के अनुसार मृतकों में 25 लोगों की पहचान हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के पास मृतकों के परिजन अभी भी मौजूद हैं.
   
इस हादसे मे यूपी के ही जौनपुर की रहने वाली 2 महिलाओं की भी मौत हो गई थी. जिनके परिजन अभी भी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. जौनपुर की रहने वाली जगवंती देवी अपने परिजनों के साथ मौनी अमावस्या का स्नान करने आई थीं. लेकिन भगदड़ की इस घटना में जगवंती देवी ने अपनी भाभी और अपनी मां को खो दिया. 

Advertisement

जगवंती देवी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो हमारी भाभी ने कहा- मेरी बच्ची को बचा लो. किसी ने मेरी 7 साल की भतीजी को बाहर की तरफ फेंक दिया और हमारी भतीजी बांस की बैरिकेडिंग पकड़कर काफी देर तक लटकी रही. तब जाकर इसकी जान बच पाई. लेकिन हमारी भाभी और हमारी मां नहीं बच पाई. 

जगवंती देवी की भतीजी ने बताया, ''मैं भी चिल्ला रही थी कि मुझे बचा लो... मुझे बचा लो... लेकिन कोई बचा नहीं रहा था.'' देखें Video:- 

बता दें कि महाकुंभ मेले में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए हैं.  

महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी घटना के बाद ही पूरे दिन श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा और संगम तट पर आता रहा. मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर शाम आठ बजे तक 7.64 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.

Advertisement

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर शाम 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया. इस दौरान, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई.

मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.  मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी रहा और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया जिससे लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठ गए.

उधर, महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम का प्रबंधन तुरंत सेना को सौंप दिया जाना चाहिए. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह दुखद घटना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी महाकुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement