scorecardresearch
 

आटा चक्की के फंसकर मासूम की मौत, बेटे का शव देखकर मां-बाप हुए बेहोश

पिता के आटा चक्की गया मासूम दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. बेटे का शव देखकर मां-बाप बेहोश हो गए. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. घटना लखनऊ की है.

Advertisement
X
मृतक अभय (फाइल फोटो).
मृतक अभय (फाइल फोटो).

यूपी की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया. पिता के साथ आटा चक्की पर गेंहू पिसाने गया बच्चा आटा चक्की के पट्टे में फंस गया. पिता के सामने ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

दरअसल, लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहमत नगर में किसान जयकुमार अपने परिवार के साथ रहते है. राजकुमार का छोटा बेटा अभय क्लास 5वीं कक्षा में पढ़ता था. घर में आटा खत्म होने पर राजकुमार गेहूं लेकर चौराहे पर मौजूद आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने के लिए ले गया था.

पिता के साथ आटा चक्की गया था अभय

पिता के पीछे-पीछे अभय भी चला गया. चक्की वाले में गेहूं पिसने के लिए चक्की में डाले दिए थे. राजकुमार और चक्की चालक एक तरफ खड़े हुए थे. अभय चक्की के पट्टे के पास चला गया. तभी उसके पहना हुआ लोअर का नाड़ा पट्टे में फंस गया और अभय पट्टे के साथ खिंचा चला गया. अभय को देख पिता राजकुमार उसे बचाने के लिए दौड़ा. मगर, पट्टे में फंसा अभय कई बार घूम गया था. चक्की को बंद किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अभय दम तोड़ चुका था. 

Advertisement

एक पैर नहीं निकाल पाया: पीड़ित पिता

पिता के मुताबिक, पट्टे में फंसने के बाद लोअर से अभय का एक पैर निकाल दिया था, लेकिन दूसरे पैर को लोअर निकल पाते इसके पहले कि अभय पट्टे की चपेट में आकर कई राउंड घूम गया, जिससे बेटे की मौके पर मौत हो गई. बेटे को बचाने के फेर में उसे भी चोट लगी और बेटे की लाश देख वह बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा था.

बेटे की लाश देख मां हुई बेहोश

घटना की जानकारी लगते ही राजकुमार की पत्नी नंगे पैर ही चक्की की ओर दौड़ी-दौड़ी आई. मां ने जैसे ही अभय का शव देखा तो वह बेहोश हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

 

Advertisement
Advertisement