
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. तबीयत खराब होने पर रिक्शेवाला एक युवक को सड़क पर फेंककर फरार हो गया. तकरीबन 7 घंटे सड़क पर बॉडी पड़ी रही. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. बाद में पुलिस ने शव को ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पोस्टमार्टम कर मामले की जांच कर रही है और ई-रिक्शे वाले को तलाश रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चौक इलाके में एक युवक ई-रिक्शा से जा रहा था. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और रिक्शा चालक उसे सड़क किनारे फेंककर चला गया था.
मृतक युवक की पहचान सूरज कश्यप के रूप में हुई है. वह सहारनपुर से गोंडा के लिए निकला था, क्योंकि उसकी पत्नी गोंडा में थी.
बताया गया कि 7 घंटे तक सड़क पर शव पड़ा रहा. लेकिन किसी ने उसको अस्पताल नहीं पहुंचाया. हालांकि, 7 घंटे बाद पुलिस ने उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, युवक की तबीयत खराब हो गई थी. इस वजह से रिक्शावाले ने उसको सड़क पर ही उतार दिया था.
हालांकि, उस दौरान किसी ने मदद नहीं की. लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची और उसको ट्रॉमा सेंटर पर एडमिट कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. ई-रिक्शा वाले के तलाश की जा रही है.