उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दारोगा ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में एक दारोगा दो युवकों की बीच सड़क पर बाल खींचते हुए डंडे से जमकर पिटाई करता दिख रहा है. युवकों का क्या कुसूर है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि दोनों लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच दारोगा साहब वहां पहुंच गए और दे दनादन युवकों पर डंडा बरसाने लगे.
वायरल वीडियो में जो दारोगा लड़कों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी पहचान वह नवाबगंज चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के रूप में की जा रही है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक सब्जी की दुकान पर दो लड़के आपस में लड़ रहे थे. तभी दारोगा सुरेंद्र सिंह मौके पर आए और डंडा लेकर दोनों को पीटने लगे.
मामले की होगी जांच
लड़कों की पिटाई करने वाले नवाबगंज चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पिटाई के दौरान दारोगा युवकों के बाल पकड़कर घसीटते भी नजर आए. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी, कि आखिर किन वजहों से दारोगा ने दोनों लड़कों की पिटाई की.अगर दोनों लड़के बीच सड़क पर लड़ाई भी कर रहे थे, तो ऐसा कोई नियम नहीं है कि उनकी पिटाई की जाए. दारोगा दोनों की लड़ाई छुड़ाकर अलग भी कर सकते थे.