scorecardresearch
 

UP: लड़की ने दारोगा पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, बोली- जान से मारने की धमकी मिली

यूपी पुलिस के दारोगा पर लड़की का शारीरिक शोषण का आरोप लगा है. लड़की का कहना है कि दारोगा ने उसके साथ शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया है. पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दारोगा पर लड़की के शारीरिक शोषण का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और जान से मारने की धमकी भी दी है. शिकायत सामने आने के बाद एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने डीसीपी काशी जोन को मामले में जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं. एडिशनल कमिश्नर का कहना है कि मामले में दारोगा दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, मामला वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र है. दारोगा प्रकाश सिंह की तैनाती सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी इंचार्ज के पद पर है. पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल आइजीआरएस पोर्टल पर एक लड़की ने दारोगा प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि दारोगा ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है. युवती का कहना है कि दारोगा ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.

मामला सामने आने के बाद एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने डीसीपी काशी जोन को दारोगा के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करने के आदेश जारी किए हैं. उनका कहना है कि जांच में दारोगा को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement