उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक दरोगा का घूस लेना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना के सामने आते ही एसपी अविनाश पांडे ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि दरोगा राममूरत यादव चिरैयाकोट थाने में तैनात था. एसपी ने इस पूरे मामले की जांच मोहम्मदाबाद सीओ को सौंपी थी. जांच में राममूरत यादव को दोषी पाया गया. जिसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ एक्शन लिया गया.
जानकारी के मुताबिक इस घटना की रिपोर्ट सीओ ने एसपी को सौंपी. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया. दरोगा पर आरोप है कि चिरैयाकोट थाने में संख्या 75/2023 धारा 323, 504, 506 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें नंदलाल यादव, मकसूदन और एक व्यक्ति अज्ञात आरोपी थे.
दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
इस मामले की जांच कर रहे दरोगा राममूरत यादव के द्वारा नामजद और अज्ञात अभियुक्तों के नाम हटाने के लिए रिश्वत ली थी. किसी ने 24 जून 2023 को एसपी के सरकारी नंबर पर दरोगा के रुपये लेने का वीडियो भेज दिया था.
एसपी ने आरोपी दरोगा को किया सस्पेंड
एसपी ने पूरे मामले की जांच मोहम्मदाबाद सीओ को सौंपी थी. जिसके बाद उनकी जांच में उप निरीक्षक राममूरत यादव दोषी पाए गए. जिसके बाद उसने निलंबित कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.