scorecardresearch
 

अंतराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजधानी मेरठ करने की मांग

मेरठ में  रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन हुआ, मंच पर महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया. महिलाओं ने भी जाट समाज को लेकर अपने विचार रखे. अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के आयोजन पर युवाओं में ख़ासा जोश दिखा. युवा नाच गाकर इस आयोजन को उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते नज़र आए.

Advertisement
X
संजीव बालियान-फाइल फोटो
संजीव बालियान-फाइल फोटो

मेरठ मे रविवार को अंतराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया, जिसमें देश और विदेश के जाट समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. तमाम पार्टियों के जाट नेता भी संसद में पहुंचे. अंतराष्ट्रीय जाट संसद में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने वेस्ट यूपी को अलग प्रदेश बनाने की बात खुलकर कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो खुलकर कहते हैं कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश अलग बनना चाहिए. मेरठ राजधानी होनी चाहिए. जिस दिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश अलग बन गया ये इस देश का सबसे अच्छा प्रदेश होगा सबसे समृद्ध प्रदेश होगा. 

Advertisement

संजीव बालियान ने कहा कि कोई एक जाति राजनीतिक परिणाम नहीं दे सकती. सबके साथ मिलकर चलेंगे तभी परिणाम आएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सामाजिक कार्यक्रम था. यहां कोई राजनीति की बात नहीं हुई. अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग यहां पहुंचे हुए थे. ऐसे कार्यक्रम से आपस में भाईचारा बढ़ता है विवाद समाप्त होता है.

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि देश के कोने-कोने और विदेशों से जाट समाज के लोग यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे जाट समाज महापुरुषों को याद कर रहा है. गौरव ने कहा कि जाट एक मंच पर रहेगा. फिर चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता हो. अलग अलग राजनीतिक पार्टी के लोग यहां पहुंचे और उन्होंने जाट समाज के बीच अपनी बात रखी. 

Advertisement

गौरव ने कहा कि जाट आरक्षण का मुद्दा अहम है. मेरठ में किसी भी जगह का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखा जाए. उन्होंने कहा कि बिरादरी के आरक्षण को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी तक भी बात पहुंचाएंगे. 

मेरठ में  रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन हुआ, मंच पर महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया. महिलाओं ने भी जाट समाज को लेकर अपने विचार रखे. अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के आयोजन पर युवाओं में ख़ासा जोश दिखा. युवा नाच गाकर इस आयोजन को उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते नज़र आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement