फेमस Youtuber एल्विश यादव मंगलवार को लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे थे. यहां उनसे 8 घंटे तक पूछताछ चली. इस दौरान मीडिया के सवाल जवाब पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. वह सवालों से भागते नजर आए. पूछताछ के बाद एल्विश यादव अपने पिता के साथ निकल गए.
स्नेक वेनम मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED ने मंगलवार को एल्विश को लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस बुलाया था. इससे पहले एल्विश के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है. मामले में ईडी इस बात को लेकर जांच कर रही है कि नोएडा में होने वाली पार्टी में कहां से फंड जुटाए जाते थे.
एल्विश यादव मंगलवार की सुबह ही लखनऊ पहुंच गए थे. पूछताछ से पहले उन्होंने मीडिया से बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे यहां पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसलिए आया हूं. जांच के लिए ईडी ने जो मुझसे मांगा था, वो सब मैंने सबमिट कर दिया है. अब आगे वही बताएंगे कि क्या करना है. मैं अभी तक यूके में था. मुझे एक बार बुलाया गया है और पहली बार में मैं यहां लखनऊ आया हूं.
एल्विश ने कहा था कि सांपों की तस्करी का मामला कोर्ट में है. ईडी दफ्तर में क्या पूछताछ होगी वह ईडी वाले ही बताएंगे. मैं पहली बार यहां आया हूं. मैं अपनी बात कह चुका हूं अब आगे की बात ईडी वाले बताएंगे. वहीं पूछताछ के बाद बाहर निकले एल्विश ने मीडिया एक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वह सीधे अपने पिता के साथ निकल गए.
कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की. इसी संदर्भ में ईडी ने नोटिस देकर एल्विश यादव को लखनऊ मुख्यालय बुलाया था. 8 जुलाई को एल्विश ने खुद को विदेश में होने की वजह से प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के लिए मोहलत मांगी थी. इसके बाद 23 जुलाई को पेश होने को ईडी की तरफ से कहा गया था और आज एल्विश को ईडी ने तलब किया. इससे पहले ईडी ने एल्विश के करीबी और दोस्त हरियाणवी और पंजाबी गायक राहुल उर्फ फाजिलपुरिया को लखनऊ के दफ्तर में बुलाया था.