scorecardresearch
 

UP: कांग्रेस-सपा की डील अभी फाइनल नहीं? अजय राय बोले- 11 सीटें तो पहले राउंड में मिलीं

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं. हालांकि, सपा का कहना है कि अगर कांग्रेस और सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में बताती है तो इसे बढ़ाया जा सकता है. अब इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय राय (File Photo)
कांग्रेस नेता अजय राय (File Photo)

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक में सीटों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. हाल ही में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन लगता है फिलहाल सीटों को लेकर डील अभी डन नहीं हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि समाजवादी पार्टी ने जो 11 सीटें कांग्रेस को दी हैं, वह फाइनल नहीं हैं. यह सीटें अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से दी हैं. अखिलेश ने पहली किस्त में 11 सीटें दी हैं, अभी कई राउंड की बातचीत होनी है, उसमें आखिरी तौर पर सीटों की संख्या जारी होगी. 

Advertisement

अजय राय ने कहा कि हमारी डिमांड 2009 की सीटों के आधार पर है. हमने मुरादाबाद जौनपुर जैसी सीटों पर नगर निकाय चुनाव में अच्छा किया है तो हमारी डिमांड कई सीटें हैं, जो अभी आगे की बातचीत में सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती के साथ गठबंधन की संभावनाएं भी हैं. हमारी कोशिश जारी है. आने वाले वक्त पर उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ होगी.

वाराणसी सीट को लेकर आज सपा का मंथन

बता दें कि समाजवादी पार्टी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए समीक्षा बैठक करने जा रही है. बैठक में समाजवादी पार्टी की बनारस यूनिट के सभी नेता मौजूद रहेंगे. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट की समीक्षा को लेकर रखी गई है. दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हुए 11 सीटों के समझौते में वाराणसी लोकसभा भी थी. सूत्रों के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस सपा गठबंधन के पास जानी तय है.

Advertisement

सपा ने कांग्रेस को ऑफर की हैं 11 सीटें

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, 'कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘INDIA’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.'

बंटवारे के तहत रालोद के खाते में 7 सीटें

सपा की तरफ से साफ किया गया था कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं, अगर कांग्रेस अखिलेश यादव को और सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में बताती है तो यह सीटें बढ़ाई भी जा सकती हैं. इससे पहले यूपी में INDIA ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था, जिसके तहत रालोद को 7 सीटें दी गईं. हालांकि, पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई थी कि यूपी में कांग्रेस 80 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement