यूपी के बहराइच के फरखपुर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में बिजली चोरी की जांच करने गए बिजली कर्मचारियों को चोर समझकर उनसे जमकर मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो बना रहे इंजीनियर विजय तिवारी का मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया.
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों और परिवार वालों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिजली कर्मचारियों को घर में घुसने से मना कर दिया
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर विजय गौतम ने बताया कि उनकी टीम फरखपुर क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में नाजिर बेग के घर बिजली चोरी की जांच करने गई थी. जब उन्होंने घर के अंदर जाने की बात कही, तो परिवार ने मना कर दिया.
घर के लोगों ने बिजली विभाग की टीम से सीढ़ी लगाकर चेक करने को कहा. इसके बाद जब उन्होंने ने जांच की, तो देखा कि वहां बाई पास लगा हुआ है. इसका वीडियो बना रहे लाइन स्टाफ विजय तिवारी को आमिर बेग ने मारना शुरू किया.
एसडीओ का कॉलर पकड़ा, स्टाफ के साथ मारपीट
फिर उसकी लड़की भी मारने लगी और एसडीओ साहब का कॉलर पकड़ लिया. जब हम पुलिस को फोन करने लगे, तो उन्होंने हमारा मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा कि हमारे स्टाफ सतीश मौर्या को वह घसीट रही है और मार रही है.
देखें वीडियो...
घर वालों का आरोप- नहीं दिखाया आईडी कार्ड
वहीं, घटना के वक्त घर में मौजूद आमिर बेग की भतीजी ने बताया कि वह अपने बड़े पापा के घर घूमने आई है. उसने बताया कि कुछ लोग हमारे घर की छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए थे. जब उनसे पूछा कि आप कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और ना ही कोई आईडी दिखाई.
वे लोग वीडियो बनाने लगे. घटना के समय घर में कोई जेंट्स नहीं था. इसके बाद बड़े पापा की लड़की आवाज सुनकर हम छत पर गए. हमने चोर समझकर चिल्लाना शुरू किया, तो वह मारपीट करने लगे.
दोनों पक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद बिजलीकर्मियों ने पुलिस स्टेशन में आमिर बेग, जीनत बेग, जुनेद बेग और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही आरेपियों को गिरफ्तार करेगी.
वहीं, आमिर बैग के परिवार वालों मे भी इस मामले में बिजलीकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि हम लोगों की कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है.
सरकारी कार्य में दखलंदाजी की छूट नहीं- पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में एक सूचना आई थी कि बिजलीकर्मी जांच के लिए गए थे. वहां पर उनके काम में लोगों ने दखलंदाजी की.
इस मामले में 135 विद्युत अधिनियम के साथ 323, 504, 506, 427, 332 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. किसी को भी सरकारी कार्य में दखलंदाजी की छूट नहीं दी जाएगी.