गाजियाबाद के एक छोटे से गांव नगला अटोर के रहने वाले 18 साल के युवा क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा का चयन आईपीएल में हुआ है. जिसके बाद उसके गांव में जश्न का माहौल हैं. स्वास्तिक चिकारा बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं और उनका चयन गाजियाबाद का गौरव बढ़ाने वाला है. इसके बाद से उन्हें लोग बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं. स्वास्तिक को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा.
स्वास्तिक आईपीएल मुकाबलों में अपनी टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज के तौर नजर आएंगे. अनकैप्ड खिलाड़ी की सूची में शामिल रहे चिकारा का नाम आईपीएल टीम में आया है. गांव के खिलाड़ी का नाम आईपीएल की टीम में आने से आसपास के इलाके में जबरदस्त खुशी है. खिलाड़ी का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े और डीजे से स्वागत किया गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख में खरीदा
स्वास्तिक ने 2019 में एस्टर गोल्ड कप के सेमीफाइनल में 126 गेंद पर 309 रन की शानदार पारी खेली थी. हाल ही में खेली गई यूपी क्रिकेट टी 20 लीग में 3 शतक के साथ ही 2 अर्ध शतक भी लगाए थे. जिसके बाद उसके परिवार को उम्मीद थी कि पहली बार में उसका सलेक्शन आईपीएल में हो सकता है. वहीं स्वस्तिक का कहना है कि उसके आदर्श बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है और इस आईपीएल में चयन से वह बेहद खुश है और अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे.
छोटी उम्र में ही स्वास्तिक ने बैट अपने हाथ में थाम लिया था
3 अप्रैल 2005 में जन्में स्वास्तिक चिकारा ने बताया कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही बैट थाम लिया था. परिवार ने जब उसके टैलेंट को देखा तो उन्होंने भी उसका साथ दिया. स्वास्तिक चिकारा की मेहनत और परिवार के प्रोत्साहन से आज वह आईपीएल का सितारा बन गया है.