scorecardresearch
 

Holi पर जबरदस्ती लगा गुलाल तो करें पुलिस में शिकायत, संभल एसपी ने किया हुड़दंग करने वालों को अलर्ट

संभल के एसपी केके विश्नोई ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली दोपहर 2.30 बजे तक मनाया जाए और उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जबरन किसी को गुलाल लगाता है या किसी के साथ अभद्रता करता है, तो उसे तुरंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट करनी चाहिए.

Advertisement
X
संभल में होली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है
संभल में होली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है

होली और जुमे की नमाज को लेकर संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके विश्नोई ने बताया कि कुल 49 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है.  इन सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति जबरन किसी को गुलाल लगाता है या किसी के साथ अभद्रता करता है, तो उसे तुरंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट करनी चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

एसपी केके विश्नोई ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली का उत्सव दोपहर 2.30 बजे तक मनाया जाए और उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज अदा करें. इससे कोई भी धार्मिक आयोजन प्रभावित नहीं होगा और समाज में शांति व सद्भाव बना रहेगा.

संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता

जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा, प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Advertisement

समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील

एसपी ने जिले के दोनों समुदायों से अपील की कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर किसी को कोई भी शंका या समस्या होती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है, यदि कोई व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन की तैयारियां और सहयोग की अपील

प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहार के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, और अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. पुलिस अधिकारियों की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. एसपी केके विश्नोई ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और समाज में भाईचारा बनाए रखें

जब चर्चा में आया संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान 

Advertisement

कुछ दिन पहले पीस कमेटी की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन. जिसको होली खेलनी हो और जिस भाई के अंदर होली खेलने की कैपेसिटी हो, वही इंसान घर से बाहर निकले, वरना घर के अंदर रहकर ही नमाज पढ़े. क्योंकि, पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त करने में मूड में नहीं है. सीओ ने कहा कि जिसको रंग से परहेज हो वह व्यक्ति घर से बाहर ना निकले. जिस किसी में रंग को झेलने की कैपेसिटी हो वही व्यक्ति घर से निकले. यह बात बिल्कुल ध्यान में रखना है कि किसी भी हाल में शांति-व्यवस्था ना बिगड़े.

बैठक में मुस्लिम समुदाय से साफ तौर पर कहा गया है कि जिस तरह से आप पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, ठीक वैसे ही होली भी हिंदुओं के मिलन का त्यौहार है, अगर रंग से आपत्ति है तो उस दिन घर से बाहर निकालने की गलती ना करें. उस दिन पूजा-पाठ या नमाज आदि घर के अंदर ही करें, क्योंकि हर जगह भगवान और अल्लाह है. पुलिस किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन नहीं होने देगी. हिंदू पक्ष भी अनावश्यक किसी पर रंग ना डाले. नियम सबके लिए समान हैं.  

Advertisement

उन्होंने कहा- ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दूसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें.  

Live TV

Advertisement
Advertisement