scorecardresearch
 

यूपी में सात IPS अफसरों के तबादले, कानपुर के पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार हटाए गए

योगी सरकार (Yogi Government) ने पुलिस वभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.

Advertisement
X
यूपी में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
यूपी में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

नए साल पर यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. शासन ने सात सीनियर IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार भी हैं. दरअसल, कानपुर के पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लंबे समय से आर के स्वर्णकार की शिकायतें मिल रही थीं. साथ ही कानपुर में लगातार हुई बड़ी घटनाओं के चलते पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे. मातहतों से कोऑर्डिनेशन की कमी की भी शिकायतें शासन तक पहुंची थीं, जिसके चलते आरके स्वर्णकार को हटाया गया है. 

किसे, कहां मिली तैनाती? 

बता दें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे आर के स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं. वहीं, सुजीत पांडे एडीजी पीएसी बनाए गए हैं. एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल को भी हटाया गया है. सभरवाल को पुलिस अकादमी मुरादाबाद का एडीजी बनाया गया है. 

ट्रांसफर ऑर्डर

अब डीके ठाकुर मेरठ जोन के नए एडीजी बनाए गए हैं. वहीं, एडीजी पीएसी केएस प्रताप कुमार गोरखपुर के एडीजी जोन बने हैं. जबकि, अशोक कुमार सिंह एडीजी भर्ती बोर्ड बनाए गए हैं. 

Advertisement

प्रशांत कुमार बने नए डीजी, संभाला कार्यभार

मालूम हो कि बीते हफ्ते ही यूपी के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी हुआ था. जिसमें स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हुआ था. वह एक जनवरी को DG बन गए हैं. 

जिन 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया था वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी होगा. 

बताते चलें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है. इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement