प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो निकला. इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखा. इस दौरान एक अनूठा दृश्य देखने को मिला जब बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए.
अयोध्या सबको देती है संदेश- इकबाल
पीएम पर फूल बरसाने को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा, 'अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं.'
गौर करने वाली बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे. वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रहे थे. लेकिन आज जब प्रधानमंत्री रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह पीएम मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए. कोर्ट में जो मामला चला उसमें इकबाल अंसारी एक चेहरा बनकर सामने आए थे.
इकबाल को भूमि पूजन का भी मिला था न्योता
आपको बता दें कि जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे तो बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी पीएम मोदी ने तब भी उनका स्वागत किया था. तब इकबाल अंसारी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था.तब निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है. अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है. मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं. कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा.