यूपी के सिद्धार्थनगर में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वह अवैध रूप से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार ईरानी नागरिक की पहचान तेहरान निवासी कामरान के रूप में हुई है. उसके कब्जे से चार पासपोर्ट, दो फर्जी आधार कार्ड, दो अन्य पहचान पत्र, विभिन्न कंपनियों के पांच सिम कार्ड और 13,000 रुपये बरामद हुए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरुण कांत सिंह ने बताया कि मोहना थाने और एसएसबी के अधिकारी भारतीय सीमा पर ककरहवा इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ईरानी नागरिक कामरान सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कामरान को रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से विभिन्न देशों के चार पासपोर्ट, दो फर्जी आधार कार्ड, दो अन्य निवास प्रमाण पत्र और पांच सिम कार्ड बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि कामरान पिछले दो साल से दिल्ली में छिपा हुआ था.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, आरोपी फिर से ईरान जाना चाहता था और इसके लिए उसने सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा बॉर्डर को चुना लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, गिरफ्तार ईरानी नागरिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ईरानी नागरिक के पास से मिली ये चीजें
गिरफ्तार युवक के पास 4 पासपोर्ट कामरान चकमेह पुत्र मंसूर, 2 अदद कूट रचित आधार कार्ड (रविकुमार पुत्र ऋषिकुमार, निवासी विराटखण्ड लखनऊ), 2 पहचान पत्र, 1 रेलवे टिकट दिल्ली से गोरखपुर, 1 मोबाइल रेडमी कंपनी, 13 हजार हजार भारतीय रूपये, दो एटीएम कार्ड, पांच भिन्न-भिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद हुए.
बताया गया कि इस ईरानी नागरिक की 10 वर्ष पहले दिल्ली के अमित सिंह नामक व्यक्ति से केमिकल बिजनेस के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. फिलहाल, ड्रग कारोबार में संलिप्तता के चलते अमित जेल में बंद है. वहीं, गिरफ्तार नागरिक काफी समय से दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में अवैध रूप से निवास कर रहा था. अब वह नेपाल के रास्ते वापस ईरान जाने की फिराक में था.