उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो में करीब 20 से अधिक लोग सवार होकर यात्रा कर रहे थे. यह देख सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दंग रह गए. इसके बाद ऑटो को रोककर सीज कर लिया गया और मालिक पर 22,000 का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही ऑटो को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मामला झांसी-मिर्जापुर हाइवे के पास अतर्रा थाना क्षेत्र के मंडी इलाके का है. यहां सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर निकले थे. रास्ते में मंडी समिति के पास एक ऑटो 20 से अधिक सवारियों को लेकर जा रहा था. उन्होंने पहले इसका वीडियो बनाया. इसके बाद पीछा किया तो, ऑटो चालक पीछे लटकी सवारियों को उतारकर भागने लगा.
ऑटो मालिक पर 22,000 का जुर्माना
मगर, शंकर सिंह ने दौड़कर कुछ दूर पर ऑटो को रोक लिया. ऑटो में बैठी सवारियों की गिनती कराई तो अधिकारी खुद दंग रह गए. ऑटो में करीब 20 सवारियां थी, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी. उन्होंने सीधे ऑटो को सीज करके चालक पर 22,000 का जुर्माना लगा दिया. ड्राइवर का लाइसेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है. वहीं, ऑटो की सवारियों को दूसरे साधन से उन्हें उनके स्थान तक पहुंचा दिया गया.
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील
इस मामले में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ऑटो को पकड़ा गया. इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा सवारियां थी. गाड़ी को सीज करके उसपर जुर्माना लगाया गया है. ड्राइवर का लाइसेंस को जब्त कर सस्पेंड किया जा रहा है. साथ ही अन्य जगह 12 और गाड़ियों पर कार्रवाई हुई है. ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. सभी से अपील है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.