scorecardresearch
 

'3-4 हजार KM चलना बहुत कठिन, कोई और करके दिखाए,' भारत जोड़ो यात्रा पर बोले कांग्रेस नेता कर्ण सिंह

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. कर्ण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- मैंने नहीं कहा था, बल्कि डॉ. फारूक ने कहा था जो पाकिस्तान का है वो उनका और जो हमारा है वो हमारा हो. पीएम मोदी के राहुल गांधी पर हमले को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और राहुल गांधी की पदयात्रा की तारीफ की. डॉ. सिंह ने कहा कि 3-4 हजार किलोमीटर पैदल चलना बहुत कठिन है. कोई और करके दिखाए.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह. (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह. (फाइल फोटो)

राज्य सभा के पूर्व सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये मैंने नहीं कहा था, बल्कि डॉ. फारूक ने कहा था जो पाकिस्तान का है वो उनका और जो हमारा है वो हमारा हो. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की तारीफ की और कहा- 3-4 हजार किलोमीटर पैदल चलना बहुत कठिन है. कोई और करके दिखाए. गुरुवार को डॉ.  कर्ण सिंह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में आयोजित एक संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे थे.

Advertisement

कुछ दिनों पहले पीओके पर अपने दिए बयान से चर्चा में आए डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि गिलगित बाल्टिस्तान और अक्साई चीन कभी भारत का अंग था जब पिताजी ने लिखकर दिया था, लेकिन युद्ध के बाद हुए सीज फायर से वह हमारे पास हिस्से रहे नहीं. अब नई परिस्थिति क्या बनती है, देखना होगा. उन्होंने आगे बताया कि कहना आसान है कि ये भी ले लो, वे भी ले लो, लेकिन वास्तविकता बहुत कठिन है. उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील विषय पर कुछ नहीं कहूंगा. सुख-शांति रहे जो हमारे पास है, वही खुश रहें और फले-फूले.

भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की

पीएम मोदी के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और लालचौक पर तिरंगा फहराने पर बयान दिए जाने पर डॉ. कर्ण सिंह ने टिप्पणी की और राहुल गांधी की पदयात्रा की तारीफ की. डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि 3-4 हजार किलोमीटर पैदल चलना बहुत कठिन है. कोई और करके दिखाए.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के राज्याधिकारी रहे हैं डॉ. कर्ण सिंह

इससे पहले इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्याधिकारी, सदरे रियासत और राज्यपाल रहे डॉक्टर कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए और 370 हटाए जाने की चर्चा के बीच केंद्र सरकार को सतर्कता बरतने की सलाह दी थी. जम्मू-कश्मीर के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह के पुत्र डॉक्टर कर्ण सिंह ने कहा था कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से कदम उठाए और सतर्कता बरते.

डॉ. कर्ण सिंह ने पाकिस्तान के साथ चीन का भी नाम लेते हुए कहा था कि दोनों देशों ने हमारा क्षेत्र हथिया लिया है. हम इनकार की मुद्रा में रह सकते हैं और हर बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की बात कर सकते हैं, लेकिन गिलगित, बाल्टिस्तान और उत्तरी क्षेत्रों, मुख्य रूप से अक्साई चीन और काराकोरम के पार के क्षेत्र से सटी शाक्सगम और यरकंद नदी घाटी को छोड़ दिया जाता है. डॉक्टर सिंह ने कहा था कि दरअसल 1963 तक अंतिम हिस्से को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर का हिस्सा माना जाता था. यह कहना आसान है कि कश्मीर हमारा है, लेकिन 50 साल से मैं दिल्ली में हूं और मैंने इस बदनसीब प्रदेश के दर्द को दिल्ली और भारत में नहीं देखा. सिर्फ दिखावटी प्रेम प्रदर्शित किया जाता रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement