scorecardresearch
 

कार से आए, घास खिलाई, बकरा चोरी कर हुए फरार... बिरयानी बनाने से पहले Kanpur Police ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों युवक एक दावत में बिरयानी खा रहे थे. तभी उनकी नजर बगल में बंधे बकरों पर पड़ गई. उन्हें लगा इन बकरों को चोरी कर घर में ही बिरयानी बनाई जाए. इसलिए अगले दिन वो कार से आए और बकरा चोरी कर ले गए.

Advertisement
X
कानपुर: बकरे के साथ पकड़े तीनों आरोपी
कानपुर: बकरे के साथ पकड़े तीनों आरोपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बकरा चोरी का मामला सामने आया है. तीन युवकों पर रात में कार से दो बकरे चुराकर ले जाने का आरोप लगा है. चोरी से पहले उन्होंने पहले बकरे को घास खिलाई फिर उन्हें अपनी कार में भरकर फरार हो गए. सुबह मालिक को पता चला तो उसने एफआईआर दर्ज करवा दी. जिसपर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. 

Advertisement

दरअसल, आरोपी युवक एक निकाह में शामिल होने पहुंचे थे. तभी बिरयानी खाते वक्त बगल में शोएब के घर मे बंधे बकरे उनकी नजर में चढ़ गए. उस समय तो तीनों निकाह सामारोह से चुपचाप वापस चले आए. लेकिन अगले दिन वह सेंट्रो कार से रात में शोएब के घर जा पहुंचे. फिर चुपके से दोनों बकरों को घास खिलाई. उसके बाद घास दिखाते-दिखाते उन्हें बाहर लेकर आए और कार में भरकर रफूचक्कर हो गए. 

अगली सुबह जब शोएब ने बकरे गायब देखे तो उसने अनवरगंज थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई. उसके घर से दो सफेद बकरे चोरी हो गए थे. जिसपर थाना इंचार्ज नीरज ओझा ने घर के आसपास के सीसीटीवी देखे तो उसमें एक सेंट्रो कर नजर आई. जिससे बकरे चुराकर ले जाए गए थे. 

पुलिस ने पूछताछ और कार के नंबर के आधार पर पता किया तो चकरी के रहने वाले अल्तमस, रेहान और मुस्तकीम की गिरफ्तारी हुई. उनके पास चोरी हुए बकरे भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़े गए युवकों ने बताया कि वो एक गेस्ट हाउस में दावत खाने पहुंचे थे. जब वो बिरयानी खा रहे थे तभी उनकी नजर बगल में शोएब के घर मे बंधे सफेद बकरों पर पड़ गई. उसी समय अल्तमस ने चर्चा की कि इन बकरों की बिरयानी बनाई जाए तो खाने में मजा आ जाएगा. 

Advertisement

इसके बाद तीनों ने प्लान बना लिया कि बकरों को चुराकर ले जाएंगे. उसी प्लान के तहत रात में उन्होंने बकरा चोरी को अंजाम दिया. लेकिन उनकी किस्मत खराब थी क्योंकि इन बकरों की बिरयानी बनने से पहले ही पुलिस ने बकरे के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement