Mukhtar Ansari Death News: Mukhtar Ansari Death News: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. जल्द ही उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था. उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था.
मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि शव काफी देर से मिला, इसलिए कल सुबह 10 बजे जनाजे की नमाज होगी.
बांदा से गाजीपुर मुख्तार अंसारी के शव को ले जाया जा रहा. काफिला बांदा, चित्रकूट, कौशांबी को पार करते हुए प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है. 3 घंटे लगातार सफर करने के बाद लगभग चार घंटे का सफर अभी भी बाकी है. गाजीपुर रात 12 बजे पहुंचेगा काफिला,
अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट में आज छुट्टी है, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है.
पुलिस के सख्त पहरे में मुख्तार का शव गाजीपुर ले जाया जा रहा है.
मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकल गया है. शव कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर ले जाया जा रहा है.
मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि न्यायिक हिरासत में मौत का यह दूसरा मामला है. परिवार ने संदेह जताया था कि उन्हें जेल में मार दिया जाएगा। परिवार का कहना है कि स्लो प्वाइजन दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उनके जीवन की रक्षा की जाएगी. इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी और कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची. आखिरी बार मुख्तार का चेहरा देखने अंदर गई थी निखत.
10 से 15 मिनट में मुख्तार अंसारी का शव मर्चरी से गाजीपुर के लिए निकलेगा. काफिले में 2 वज्र वाहन, 2 एम्बुलेंस, दर्जन भर के करीब पुलिस की गाड़ियां शामिल रहेंगी. एक डिप्टी एसपी रैंक का ऑफिसर के नेतृत्व में काफिला लेकर ले जाएगा शव.
मुख्तार अंसारी का शव उसको परिजनों को सौंप दिया गया है. शव देर रात गाजीपुर पहुंचेगा. परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है कि कल शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता के दोबारा पोस्टमार्टम की बात करते हुए कहा है कि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से उनका पोस्टमार्टम दोबारा करवाया जाए. हमें यहां के लोगों पर विश्वास नहीं है. डीएम साहब को फैसला करना है. अल्लाह ही जिंदगी और मौत का मालिक है. हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि जांच होगी. ये मौत नहीं बल्कि हत्या है.
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को चिट्ठी लिखकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम दोबारा कराने की याचिका दी है. उमर ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने को कहा है.
मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी. बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है. मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है. सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. अब डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही हो रही है. डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही के बाद मुख्तार के शव को वाहन में रखा जाएगा और शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा. कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि ये स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश लगती है. पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई. परिवार के आरोप हत्या की साजिश की पुष्टि करते हैं. पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट की देखरेख में होनी चाहिए. पोस्टमार्टम भी हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होना चाहिए, जिसे न्याय का गला घोंटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके और जेल और थानों में इस तरह की हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके.
मुख्तार अंसारी की मौत चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में कृष्णानंद राय हत्या मामले में मुख्तार के वकील दीपक शर्मा का कहना है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मीडिया और सरकार का कहना है कि उनकी कार्डियर अरेस्ट से मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक हम कुछ नहीं कह सकते. प्रथमदृष्टया दिल का दौरा मौत की असल वजह नहीं है. दो दिन पहले उनके वकीलों ने याचिका में वकीलों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. अब देखना है कि क्या जांच ईमानदारी से की गई या नहीं.
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. डॉक्टर्स के पैनल के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद है. पोस्टमार्टम में एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस में मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी, दो भतीजे, वकील नईम अंसारी और ड्राइवर ने पंचनामा भरा.
कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं. इस दौरान अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बाबा की कृपा है. महाराजा योगी जी का आशीर्वाद मिला है. ये भगवान का न्याय है. विपक्ष कुछ भी कह सकती है, कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था. लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है. वह अत्याचारी था, अंत हो गया.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को गाजीपुर के सभी बाजारों को बंद रखा गया है. लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया था. दुकानों पर ताले लगाए गए हैं. दरअसल मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बाजार बंद रखे हैं.
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्तार के शव का पंचनामा पूरा हो गया है. पंचनामे पर उमर अंसारी के साथ मुख्तार के दो भतीजों, वकील और ड्राइवर ने साइन किए हैं. पंचनामे के बाद अब तीन डॉक्टरों का पैनल मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम करेगा.
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा. मुख्तार के शव को ले जाने के लिए शव वाहन बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है. इसी वाहन से मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. इस शव वाहन के ड्राइवर मनोज ने बताया कि गाजीपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगेंगे. इस वाहन में कुल सात लोग बैठ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे मुख्तार के शव को उनके परिवार को सौंपा जाएगा.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार शंकाएं और गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.
मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में थोड़ी देर में शुरू होगा. मुख्तार का बेटा उमर अंसारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया है. मुख्तार के परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम करेगी. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. साथ ही मुख्तार का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक ओपी सिंह का कहना है कि जब मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में था तो उसने मेडिकल आधार पर इस तरह की कई याचिकाएं दी थीं ताकि उसे कोर्ट में पेश ना होना पड़े. हालांकि, उसकी तबियत ठीक नहीं थी. वह लंबे समय से बीमार था. लेकिन जहर देने के आऱोप पूरी तरह से गलत और निराधार है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था.
मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम थोड़ी देर में शुरू होगा. इसके बाद मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जाएगा. बांदा से फतेहपुर जनपद में शव वाहन की एंट्री होगी. इसके बाद फतेहपुर से कौशांबी के रास्ते कोखराज हंडिया बाईपास से प्रयागराज की सीमा में एंट्री होगी. कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही की सीमा से होते हुए मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया जाएगा. इसके लिए फिलहाल 420 किलोमीटर का रूट प्लान तैयार किया गया है. बांदा पुलिस की टीमें गाजीपुर तक जाएंगी. इसके साथ ही हर जिले की फोर्स अपने जिले की सीमा में सुरक्षा देगी.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मुख्तार बताता रहा कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. ये सब साजिश से हुआ है, ये एक जघन्य घटना है. हमें ऊपर वाले पर भरोसा है कि वो बदला लेगा. अल्लाह सब देख रहा है. अल्लाह के घर देर है, अंधेर नहीं है. जेल में कोई सुरक्षित नहीं है. कोर्ट को संज्ञान लेकर घटना की जांच करनी चाहिए.
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्तार अंसारी को उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में दफ्नाया जाएगा. मुख्तार अंसारी का शव बांदा से आने के बाद परिवारवालों की मौजूदगी में यहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ उस कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है. परिवार के लोग भी बीच-बीच में जाकर कब्रिस्तान में तैयारी का जायजा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि दोपहर बाद शाम तक मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर (Slow Poison) दिया जा रहा था. उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश है. अब मुझे न्यायपालिका पर ही भरोसा है. मुख्तार का परिवार पहले से ही प्रशासन पर उसकी हत्या की प्लानिंग का आरोप लगाता रहा है. हाल ही में मुख्तार ने कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है. मुख्तार ने चिट्ठी में कहा था कि 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया था, जिसके बाद से मेरी तबियत खराब हो गई.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में CRPC की धारा 144 लागू की गई है. यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि पूरे राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. मऊ से ताल्लुक रखने वाले अंसारी को लेकर माना जाता है कि उनका गाजीपुर और वाराणसी जिलों और इससे सटे इलाकों में खासा प्रभाव था. यूपी पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है, अराजक तत्वों के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखी जा रही है.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बांदा की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है. झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है. जगह-जगह फोर्स कर रही गश्त की जा रही है. पैरामिलीट्री फोर्स भी कई जगहों पर गश्त में शामिल है. कानपुर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है. सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर फोर्स तैनात है.
मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम थोड़ी देर में तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उनका विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर चार जिलों की फोर्स तैनात की गई है. यहां पीएसी और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है.
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मुख्तार को कार्डियक अरेस्ट के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.