scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari Death: जेल में बंद अब्बास की SC में अर्जी, पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी

संतोष शर्मा | नई दिल्ली | 30 मार्च 2024, 6:32 AM IST

Mukhtar Ansari Death News: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. जल्द ही उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Death of Mukhtar Ansari Death of Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari Death News: Mukhtar Ansari Death News: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. जल्द ही उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था. उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था.

8:47 PM (10 महीने पहले)

देर से मिला शव, सुबह होगी जनाजे की नमाज: मुख्तार का भाई

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि शव काफी देर से मिला, इसलिए कल सुबह 10 बजे जनाजे की नमाज होगी.

8:23 PM (10 महीने पहले)

रात में करीब 12 गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार का शव 

Posted by :- Rahul Chauhan

बांदा से गाजीपुर मुख्तार अंसारी के शव को ले जाया जा रहा. काफिला बांदा, चित्रकूट, कौशांबी को पार करते हुए प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है. 3 घंटे लगातार सफर करने के बाद लगभग चार घंटे का सफर अभी भी बाकी है. गाजीपुर रात 12 बजे पहुंचेगा काफिला, 

5:10 PM (10 महीने पहले)

पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमित के लिए SC पहुंचा अब्बास

Posted by :- Rahul Chauhan

अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट में आज छुट्टी है, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है.

4:47 PM (10 महीने पहले)

बांदा से इस रूट से गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार का शव

Posted by :- Rahul Chauhan

पुलिस के सख्त पहरे में मुख्तार का शव गाजीपुर ले जाया जा रहा है.

Advertisement
4:44 PM (10 महीने पहले)

मुख्तार का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकला

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकल गया है. शव कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर ले जाया जा रहा है. 

4:35 PM (10 महीने पहले)

न्यायिक हिरासत में मौत का दूसरा मामला: ओवैसी

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि न्यायिक हिरासत में मौत का यह दूसरा मामला है. परिवार ने संदेह जताया था कि उन्हें जेल में मार दिया जाएगा। परिवार का कहना है कि स्लो प्वाइजन दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उनके जीवन की रक्षा की जाएगी. इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.

4:33 PM (10 महीने पहले)

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा अंसारी का बेटा

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी और कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची. आखिरी बार मुख्तार का चेहरा देखने अंदर गई थी निखत.

4:12 PM (10 महीने पहले)

कुछ देर में निकलेगा मुख्तार का शव

Posted by :- Rahul Chauhan

10 से 15 मिनट में मुख्तार अंसारी का शव मर्चरी से गाजीपुर के लिए निकलेगा. काफिले में 2 वज्र वाहन, 2 एम्बुलेंस, दर्जन भर के करीब पुलिस की गाड़ियां शामिल रहेंगी. एक डिप्टी एसपी रैंक का ऑफिसर के नेतृत्व में काफिला लेकर ले जाएगा शव.

4:00 PM (10 महीने पहले)

मुख्तार का शव देर रात गाजीपुर पहुंचेगा

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी का शव उसको परिजनों को सौंप दिया गया है. शव देर रात गाजीपुर पहुंचेगा. परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है कि कल शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.

Advertisement
2:43 PM (10 महीने पहले)

ये स्वाभाविक मौत नहीं हत्या है: उमर अंसारी

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता के दोबारा पोस्टमार्टम की बात करते हुए कहा है कि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से उनका पोस्टमार्टम दोबारा करवाया जाए. हमें यहां के लोगों पर विश्वास नहीं है. डीएम साहब को फैसला करना है. अल्लाह ही जिंदगी और मौत का मालिक है. हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि जांच होगी. ये मौत नहीं बल्कि हत्या है.

2:07 PM (10 महीने पहले)

मुख्तार के बेटे उमर ने बांदा DM को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को चिट्ठी लिखकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम दोबारा कराने की याचिका दी है. उमर ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने को कहा है. 

1:40 PM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी. बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है. मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है. सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी. 

1:26 PM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी के शव का पूरा हुआ पोस्टमार्टम

Posted by :- Ritu Tomar

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. अब डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही हो रही है. डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही के बाद मुख्तार के शव को वाहन में रखा जाएगा और शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा. कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा.

11:48 AM (10 महीने पहले)

हाईकोर्ट के जज की देखरेख में हो मुख्तार का पोस्टमार्टम: स्वामी प्रसाद मौर्य

Posted by :- Ritu Tomar

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि ये स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश लगती है. पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई. परिवार के आरोप हत्या की साजिश की पुष्टि करते हैं. पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट की देखरेख में होनी चाहिए. पोस्टमार्टम भी हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होना चाहिए, जिसे न्याय का गला घोंटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके और जेल और थानों में इस तरह की हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके.

Advertisement
11:32 AM (10 महीने पहले)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कह सकते: मुख्तार के वकील

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी की मौत चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में कृष्णानंद राय हत्या मामले में मुख्तार के वकील दीपक शर्मा का कहना है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मीडिया और सरकार का कहना है कि उनकी कार्डियर अरेस्ट से मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक हम कुछ नहीं कह सकते. प्रथमदृष्टया दिल का दौरा मौत की असल वजह नहीं है. दो दिन पहले उनके वकीलों ने याचिका में वकीलों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. अब देखना है कि क्या जांच ईमानदारी से की गई या नहीं.

 

11:15 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. डॉक्टर्स के पैनल के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद है. पोस्टमार्टम में एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस में मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी, दो भतीजे, वकील नईम अंसारी और ड्राइवर ने पंचनामा भरा.

11:08 AM (10 महीने पहले)

बाबा की कृपा है, योगी जी का आशीर्वाद मिला: कृष्णानंद राय की पत्नी अलका

Posted by :- Ritu Tomar

कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं. इस दौरान अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बाबा की कृपा है. महाराजा योगी जी का आशीर्वाद मिला है. ये भगवान का न्याय है. विपक्ष कुछ भी कह सकती है, कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था. लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है. वह अत्याचारी था, अंत हो गया. 

 

10:16 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए गाजीपुर के सभी बाजार बंद

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को गाजीपुर के सभी बाजारों को बंद रखा गया है. लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया था. दुकानों पर ताले लगाए गए हैं. दरअसल मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बाजार बंद रखे हैं. 

10:02 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा

Posted by :- Nitin

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्तार के शव का पंचनामा पूरा हो गया है. पंचनामे पर उमर अंसारी के साथ मुख्तार के दो भतीजों, वकील और ड्राइवर ने साइन किए हैं. पंचनामे के बाद अब तीन डॉक्टरों का पैनल मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम करेगा.

Advertisement
9:29 AM (10 महीने पहले)

'मुख्तार अंसारी के शव को दो बजे परिवार को सौंपा जाएगा'

Posted by :- Ritu Tomar

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा. मुख्तार के शव को ले जाने के लिए शव वाहन बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है. इसी वाहन से मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. इस शव वाहन के ड्राइवर मनोज ने बताया कि गाजीपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगेंगे. इस वाहन में कुल सात लोग बैठ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे मुख्तार के शव को उनके परिवार को सौंपा जाएगा.

8:43 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी की मौत की उच्चस्तरीय जांच जरूरी: मायावती

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार शंकाएं और गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

 

8:38 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी का बेटा उमर बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचा

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में थोड़ी देर में शुरू होगा. मुख्तार का बेटा उमर अंसारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया है. मुख्तार के परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम करेगी. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. साथ ही मुख्तार का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. 

 

8:29 AM (10 महीने पहले)

जहर देने के आरोप निराधार: UP के पूर्व डीजीपी

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक ओपी सिंह का कहना है कि जब मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में था तो उसने मेडिकल आधार पर इस तरह की कई याचिकाएं दी थीं ताकि उसे कोर्ट में पेश ना होना पड़े. हालांकि, उसकी तबियत ठीक नहीं थी. वह लंबे समय से बीमार था. लेकिन जहर देने के आऱोप पूरी तरह से गलत और निराधार है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था. 


 

8:20 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार का शव बांदा से गाजीपुर लाया जाएगा

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम थोड़ी देर में शुरू होगा. इसके बाद मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जाएगा. बांदा से फतेहपुर जनपद में शव वाहन की एंट्री होगी. इसके बाद फतेहपुर से कौशांबी के रास्ते कोखराज हंडिया बाईपास से प्रयागराज की सीमा में एंट्री होगी. कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही की सीमा से होते हुए मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया जाएगा. इसके लिए फिलहाल 420 किलोमीटर का रूट प्लान तैयार किया गया है. बांदा पुलिस की टीमें गाजीपुर तक जाएंगी. इसके साथ ही हर जिले की फोर्स अपने जिले की सीमा में सुरक्षा देगी.

Advertisement
8:02 AM (10 महीने पहले)

जेल में कोई सुरक्षित नहीं: मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह

Posted by :- Ritu Tomar

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मुख्तार बताता रहा कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. ये सब साजिश से हुआ है, ये एक जघन्य घटना है. हमें ऊपर वाले पर भरोसा है कि वो बदला लेगा. अल्लाह सब देख रहा है. अल्लाह के घर देर है, अंधेर नहीं है. जेल में कोई सुरक्षित नहीं है. कोर्ट को संज्ञान लेकर घटना की जांच करनी चाहिए. 

 

7:53 AM (10 महीने पहले)

गाजीपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

Posted by :- Ritu Tomar

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्तार अंसारी को उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में दफ्नाया जाएगा. मुख्तार अंसारी का शव बांदा से आने के बाद परिवारवालों की मौजूदगी में यहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ उस कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है. परिवार के लोग भी बीच-बीच में जाकर कब्रिस्तान में तैयारी का जायजा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि दोपहर बाद शाम तक मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

 

7:43 AM (10 महीने पहले)

मौत के पीछे गहरी साजिश: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर (Slow Poison) दिया जा रहा था. उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश है. अब मुझे न्यायपालिका पर ही भरोसा है. मुख्तार का परिवार पहले से ही प्रशासन पर उसकी हत्या की प्लानिंग का आरोप लगाता रहा है. हाल ही में मुख्तार ने कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है. मुख्तार ने चिट्ठी में कहा था कि 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया था, जिसके बाद से मेरी तबियत खराब हो गई. 

7:33 AM (10 महीने पहले)

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद UP में धारा 144 लागू

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में CRPC की धारा 144 लागू की गई है. यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि पूरे राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. मऊ से ताल्लुक रखने वाले अंसारी को लेकर माना जाता है कि उनका गाजीपुर और वाराणसी जिलों और इससे सटे इलाकों में खासा प्रभाव था. यूपी पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है, अराजक तत्वों के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. 

7:26 AM (10 महीने पहले)

गाजीपुर-मऊ समेत पूरे UP में हाई अलर्ट

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बांदा की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है. झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है. जगह-जगह फोर्स कर रही गश्त की जा रही है. पैरामिलीट्री फोर्स भी कई जगहों पर गश्त में शामिल है. कानपुर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है. सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर फोर्स तैनात है. 

Advertisement
7:18 AM (10 महीने पहले)

3 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम थोड़ी देर में तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उनका विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर चार जिलों की फोर्स तैनात की गई है. यहां पीएसी और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है.

 

7:13 AM (10 महीने पहले)

कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मुख्तार को कार्डियक अरेस्ट के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement