उत्तर प्रदेश के जालौन में उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास शराब के नशे में धुत एक युवक ने बीच सड़क घंटों जमकर उत्पाद मचाया. इतना ही नहीं इस दौरान उसने मोमोज के दुकानदार और वहां मौजूद लड़कों के साथ भी मारपीट की. जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ना चाहा तो उसने सिपाही का गिरेबान पकड़कर अभद्रता की. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि पुलिसकर्मी लोगों को शांत कर युवक को पकड़कर ले गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र के अटरा कला गांव का रहने वाला अजय गुर्जर बुधवार शाम को शराब के नशे में धुत होकर मेडिकल कॉलेज के सामने एक मोमोज की दुकान पर पहुंचा. जहां पर उसने मोमोज खाए मगर पैसे नहीं दिए, जिसके बाद लेनदेन को लेकर दुकानदार से झगड़ा करने लगा. अजय नशे में इतना धुत था कि उसने दुकानदार के साथ साथ वहां खड़े युवकों के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख दुकानदार ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी.
मौके पर पहुंचे 112 के सिपाही सुधीर चौहान ने नशे में धुत युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने पुलिस जवान सुधीर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. इतने में दूसरा सिपाही रामपाल उससे उलझ गया. आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया और उनके साथ अभद्रता की, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस वालों के सामने ही बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. बेकाबू अजय को पकड़ने में असमर्थ सिपाहियों ने कोतवाली को सूचना दी वहां से पुलिस के अन्य सिपाहियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मारपीट करने वाले युवक अजय गुर्जर को काबू किया और हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.
वहीं इस मामले में सीओ (नगर) उमेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज पर एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर उरई थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.