scorecardresearch
 

टांग में लगी गोली फिर भी हाथ में तमंचा... बदमाश के साथ UP पुलिस का 'फिल्मी' एनकाउंटर

जालौन पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा. इस एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे दो पुलिसकर्मी अपने कंधे पर लादकर ले जा रहे हैं. इस दौरान बदमाश के हाथ में तमंचा दिख रहा है. यानी एनकाउंटर के बाद भी बदमाश हाथ में तमंचा लिए रहा. यही तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
एनकाउंटर के बाद भी हाथ में तमंचा लिए हुए बदमाश की तस्वीर वायरल
एनकाउंटर के बाद भी हाथ में तमंचा लिए हुए बदमाश की तस्वीर वायरल

उत्तर प्रदेश की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस के फिल्मी मुठभेड़ के किस्से हर बार सुर्खियां बंटोरते हैं. इस बार जालौन पुलिस का एक एनकाउंटर चर्चा में है. पुलिस का दावा है कि उसने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा, लेकिन जब पुलिस अपनी बहादुरी की तस्वीर खींचा रही थी तो उसके इस एनकाउंटर की कहानी भी सामने आ गई, जिसे लोग फिल्मी बता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, जालौन पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा. इस एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे दो पुलिसकर्मी अपने कंधे पर लादकर ले जा रहे हैं. इस दौरान बदमाश के हाथ में तमंचा दिख रहा है. यानी एनकाउंटर के बाद भी बदमाश हाथ में तमंचा लिए रहा. यही तस्वीर वायरल हो रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला

जालौन पुलिस के मुताबिक, सोमवार की अलसुबह उरई कोतवाली क्षेत्र में एसओजी और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि झांसी-कानपुर हाईवे पर करमेर ओवरब्रिज रसर्विस रोड पर कुछ लोग वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. पुलिस ने  घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. विरोध में पुलिस दो शातिर अपराधियों की टांग में गोली मारकर दी. 

जालौन पुलिस के मुताबिक, गोली बदमाशों की टांग में लगी और तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल और पकड़े गए बदमाशो के बारे में जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा कि सलाम गुर्जर, अनवर, शहजाद, इकरा व शहजाद खान शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे.

Advertisement

पुलिस ने मुठभेड़ अपराधियों को पैर में गोली मारकर उन्हें हाफ एनकाउंटर में तो पकड़ लिया लेकिन ,अपराधी अपने हाथ में तमंचा लिए रहे. आरोपियों की तस्वीर सामने आने के बाद जालौन पुलिस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होनी लगी. कई लोगों ने जालौन पुलिस के इस एनकाउंटर को सोची समझी स्क्रिप्ट बता डाला.

बदमाश के कान पर पिस्टल सटा रहे थे इंस्पेक्टर

इससे पहले मथुरा पुलिस का एक फिल्मी एनकाउंटर वायरल हुआ था. पुलिस के एक इंस्पेक्टर बदमाश के कान पर पिस्टल लगाते हैं और फिर हटा लेते हैं. इस वीडियो ने यूपी पुलिस की काफी फजीहत कराई थी. जब वीडियो वायरल हुआ तो इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. 

दरअसल, मथुरा के थाना जैत इलाके के मथुरा वृंदावन रोड स्थित धौरेरा के जंगलों में अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. पुलिस का दावा है कि इस दौरान उनकी और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया था, जबकि दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए है. जब इस एनकाउंटर का वीडियो सामने आया तो यूपी पुलिस ट्रोल होने लगी.

 

Advertisement
Advertisement