राजधानी लखनऊ की जानकीपुरम प्लॉट आवंटन घोटाले के मामले में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने एलडीए के पूर्व सचिव आरएन सिंह समेत 4 लोगों को सजा सुनाई है. एलडीए के तत्कालीन ज्वाइंट सेक्रेटरी आरएन सिंह को 3 साल की कैद और 35 हजार जुर्माना की सजा सुनाई गई. एलडीए के तत्कालीन क्लर्क राज नारायण द्विवेदी को 4 साल कैद और 60 हजार रुपये की जुर्माना सुनाई है.
वहीं, कोर्ट ने महेंद्र सिंह सेंगर को 3 साल कैद और 15 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही कोर्ट ने दिवाकर सिंह को 3 साल की कैद की सजा सुनाई है. दरअसल, यह मामला 1987 से 1999 के बीच जानकीपुरम में प्लॉट आवंटन घोटाले का है. इसमें 123 प्लॉट आवंटन में घोटाले हुए थे. 28 फरवरी 2006 को सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढें- 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज', बजट पर यूपी के BJP नेताओं का रिएक्शन