उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस हिरासत में शौचालय में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बरौना निवासी मटरू बिंद (56) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: एनकाउंटर पर यूपी के Ex DGP ने उठाए सवाल, बहराइच हिंसा मामले में कही ये बात
35000 रुपये चोरी करने का था आरोप
पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि बिंद पर जमीर अहमद नामक व्यक्ति से 35000 रुपये चोरी करने का आरोप था. उसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस ने उसे शाहगंज थाने के शौचालय में छत के हुक से लटका हुआ पाया. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: रेप के आरोपी ने घर में घुसकर मां-बेटी को मारा चाकू, फिर वहीं कर ली आत्महत्या, समझौते का डाल रहा था दबाव
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया मामला
शर्मा के मुताबिक बिंद की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, प्रथम दृष्टया जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल हत्या के सही वजहों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.