scorecardresearch
 

3 पत्नियों ने मिलकर पति को पीटा, चौथी बीवी के साथ रहने से थीं खफा, VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोर्ट में पहुंचीं दो महिलाओं ने अपने शौहर को पकड़कर जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि युवक शाहगंज ग्राम न्यायालय में तारीख पर आया था, उसी दौरान उसकी दो पत्नियों ने उसे पीट दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आपसी मामला है, जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दो पत्नियों ने पति को पीटा. (Photo: Video Grab)
दो पत्नियों ने पति को पीटा. (Photo: Video Grab)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शाहगंज तहसील परिसर में गुरुवार को दो पत्नियों ने मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक ने चार शादियां कीं, इसके बाद तीन पत्नियों को छोड़ दिया. पहली पत्नी को उसके बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहा है. कोर्ट परिसर में हुई मारपीट के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानीटोला निवासी फजलुर्रहमान ने चार शादियां की हैं. पहली पत्नी शाहगंज नगर के एराकियाना मोहल्ले की निवासी है.

यहां देखें वीडियो

वहीं, दूसरी पत्नी कानपुर के जाजमऊ की रहने वाली है और तीसरी पत्नी आजमगढ़ की निवासी है. इन तीनों महिलाओं का आरोप है कि बच्चे होने के बाद फजलुर्रहमान ने उन्हें छोड़ दिया. अब वह चौथी बीवी के साथ रहता है.

बेटे से पत्नी को मिलने नहीं देता है युवक 

फजलुर्रहमान की पहली पत्नी का कहना है कि उसका 13 साल का बेटा है, जिसे फजलुर्रहमान अपने साथ रखता है. इसके लिए उसने एकतरफा आदेश करा लिया था. इस मामले में पत्नी की अपील पर कोर्ट ने बेटे से हर महीने के पहले रविवार को मिलने का आदेश दिया है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बेटे से मिलने नहीं देता है. 

Advertisement

इसी मामले में गुरुवार को शाहगंज तहसील स्थित ग्राम न्यायालय में मुकदमे की तारीख थी. फजलुर्रहमान मुकदमे की पैरवी में शाहगंज आया हुआ था, जहां उसको उसकी तीनों पत्नियों ने पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इस मामले को शाहगंज पुलिस ने आपसी विवाद बताया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है.

(रिपोर्टः राज कुमार)

Advertisement
Advertisement