केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि ब्रज क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से किसानों की फसलों को अत्यधिक नुकसान हुआ है और उन्हें तत्काल मदद पहुंचाए जाने की आवश्यकता है.
जयंत चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, "पिछले दिनों मैंने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय अनेक गांवों का भ्रमण किया है और ये देखने में आया है कि इस क्षेत्र में अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए जाने की आवश्यकता है."
बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग
सीएम योगी से अपील करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि आपसे मेरा अनुरोध है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सर्वे करवाकर यहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ दिलाने की कृपा करें."
चुनाव से पहले NDA में शामिल हुए थे जयंत चौधरी
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई थी. जिसमें उन्हें दो सीटें दी गई थीं. आरएलडी ने बागपत और बिजनौर सीट पर चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. उसके बाद मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जयंत चौधरी को कैबिनेट में शामिल किया गया था. उन्हें कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय (राज्यमंत्री) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.