उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. कुछ लोग कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर आपत्ति जता रहे हैं. इस पर जेडीयू के नेता खालिद अनवर भड़क उठे हैं. उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों पर ऐतराज जताया है. हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान न देने का समर्थन किया है और तंज कसते हुए कहा था कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.'
'कुंभ के नाम पर राजनीति ठीक नहीं'
पटना में जेडीयू के नेता खालिद अनवर कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक वाले बयान पर भड़क उठे हैं. उनका कहना है, 'महाकुंभ एक पवित्र आयोजन है लेकिन सनातन के इस बड़े आयोजन को संकुचित किया जाना ठीक नहीं है. राजनीति के लिए महाकुंभ जैसे आयोजनों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं उनकी सोच बेहद छोटी है.'
खालिद अनवर ने अपने बयान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हिमंत बिस्वा सरमा काफी भड़काऊ बातें कह रहे हैं. बीजेपी को उन पर लगाम लगाना चाहिए. वो थोड़े दिन पहले कांग्रेस के लिए मुसलमान का इस्तेमाल करते थे अब हिंदुत्व की बात कर रहे हैं. हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का समर्थन नहीं करते हैं. हमारी पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार कुर्सी की चिंता नहीं करते बल्कि 130 करोड़ भारतीयों की फिक्र करते हैं.'
बात करें प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी 2025 से होने जा रहा है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को अंतिम स्नान के साथ किया जाएगा.