उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला से उसके जेठ ने छेड़खानी कर रेप की कोशिश की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जेठ आए दिन उसके साथ गंदी हरकतें करता है. बोलता है 'मुझे खुश करो दो, मैं तुम्हें यहां रहने दूंगा'. जब पीड़िता ने अपनी सास से इसकी शिकायत करी तो वह बोली सही कहता है. क्यों नहीं उसकी इच्छा पूरी कर देती.
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंच जेठ की शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जेठ ने की बहू से रेप की कोशिश
यह मामला शहर कोतवाली का है, यहां नरैनी थाना इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 2014 में थी, उसके पति की साल 2018 में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 जुलाई को जब वह अपनी बेटियों संग कमरे में सो रही थी, उसी दौरान जेठ कमरे में घुस आया और मुझे बुरी नियत से पकड़ लिया और कहा कि 'तुम्हारा पति इस दुनिया में नहीं है, तुम मुझे खुश कर दो तब मैं तुम्हें यहां रहने दूंगा'.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
पीड़ित ने इसका विरोध किया और अपने साथ हुई गंदी हरकत शिकायत जेठानी और सास से की, जिस पर किसी ने भी उसकी नहीं सुनी. सास ने कहा कि तेरा आदमी इस दुनिया में नहीं है तो यहां रहने के लिए इसको खुश करो, वरना तुम्हे यहां रहने नहीं देंगे. पीड़िता का यह भी आरोप है कि पति की मौत के बाद मिला जो पैसा मिला था वो इन लोगों ने रख लिया है. वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. पीड़िता जेठ की हरकतों की डरी हुई है और ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी देते हैं.
इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि एक महिला ने अपने जेठ और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तत्काल संज्ञान लेकर केस दर्ज किया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.