scorecardresearch
 

जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जल्द शुरू होगी बस सेवा, UPSRTC का फैसला

UPSRTC जल्द ही जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के परी चौक के बीच नई बस सेवा शुरू करेगा. साथ ही दो और रूट बोटैनिकल गार्डन से भंगेल और YEIDA कार्यालय से डांकौर तक तय किए गए हैं. भविष्य में दिल्ली से जेवर तक इलेक्ट्रिक बस सेवा भी प्रस्तावित है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) जल्द ही जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह पहल यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और इलाके के तेज़ विकास को गति देने के उद्देश्य से की जा रही है.

Advertisement

42 किलोमीटर लंबा रूट
इस योजना के तहत कुल तीन नई बस रूट तैयार किए गए हैं. इनमें सबसे अहम 42 किलोमीटर लंबा रूट जेवर एयरपोर्ट से परी चौक के बीच चलेगा. यह सेवा न केवल यहां के स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगी, खासकर जब जेवर एयरपोर्ट पूरी तरह से चालू हो जाएगा.

हालांकि, 2023 से ही इस रूट पर सीमित बस सेवा चल रही है, लेकिन अब जो नया विस्तार किया जा रहा है, उससे यात्रियों को बेहतर कवरेज और ज़्यादा फ्रीक्वेंसी में बसें मिलेंगी.

दो और नए रूट तय किए गए
इसके अलावा दो और नए रूट तय किए गए हैं. एक रूट बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 20 और 21 होते हुए कुलसैरा और भंगेल तक जाएगा. दूसरा रूट YEIDA के क्षेत्रीय कार्यालय से डांकौर चौक, सेक्टर 17 और भंगेल तक चलेगा, जिसकी कुल दूरी 51 किलोमीटर होगी.

Advertisement

इन बस रूट्स से रबूपुरा, सेक्टर 17, 20, 21 और 26 के स्थानीय लोग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र और परी चौक, डीएम कार्यालय, जगत फार्म, सूरजपुर, कुलसैरा और भंगेल गांव जाने वाले यात्रियों को सीधी और किफायती सुविधा मिलेगी. भविष्य में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है.

जेवर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं:

हाई-टेक और स्मार्ट टर्मिनल बिल्डिंग
फास्ट चेक-इन और सिक्योरिटी प्रोसेस
आरामदायक वेटिंग एरिया, ड्यूटी-फ्री शॉपिंग
रेस्टोरेंट, कैफे और होटल कनेक्टिविटी

टेक्नोलॉजी और ग्रीन सुविधाएं
डिजिटल एयरपोर्ट: पेपरलेस चेक-इन, ऑटोमैटिक सिस्टम
ग्रीन एनर्जी: सोलर पावर से ऑपरेट
इको-फ्रेंडली निर्माण

वाटर रीसाइकलिंग और वेस्ट मैनेजमेंट

कनेक्टिविटी
यमुना एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी
ग्रेटर नोएडा के परी चौक से UPSRTC की बसें
भविष्य में दिल्ली से इलेक्ट्रिक बस और RRTS ट्रेन
नोएडा मेट्रो का विस्तार (प्रस्तावित)

Live TV

Advertisement
Advertisement