गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के राज चोपला इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच से लाखों रुपये के गहने गायब होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ग्राहक ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से 40 तोले सोना और 50-60 तोले चांदी के गहने गायब हो गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ईशा गोयल ने बताया कि उन्हें बैंक से फोन आया कि उनका लॉकर खुला हुआ है. जब वह बैंक पहुंचीं, तो पाया कि लॉकर खुला था और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना ने बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर ग्राहकों के विश्वास को हिला दिया है. फिलहाल बैंक और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.
बैंक लॉकर से गायब हुए 40 लाख रुपये के गहने
ईशा गोयल का कहना है कि उनका लॉकर तीन लोगों के नाम से है और बैंक से सूचना मिलने के बाद उन्हें पता चला कि उनके गहने गायब हो गए हैं. बैंक के कर्मचारी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बैंक लॉकर जैसी सुरक्षित जगह से इतनी बड़ी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और बैंक के अन्य ग्राहकों में भी चिंता बढ़ गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इसके अलावा पीड़ित ईशा गोयल ने बताया कि बैंक के लॉकर संख्या बी-42 में उन्होंने लगभग 20 साल पहले ज्वेलरी रखी थी. यह लॉकर उनके, उनके पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है. बीच-बीच में जाकर वह लॉकर में चेक करती रहती थीं. 28 अगस्त को ससुर ने आकर लॉकर चेक किया था, तब उसमें ज्वेलरी रखी हुई थी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.