scorecardresearch
 

जालौन: SBI बैंक लॉकर से चोरी हुए 81 लाख के गहने, पीड़ित ने लगाए बैंककर्मियों पर आरोप

जालौन के उरई में एसबीआई की सिटी शाखा के लॉकर से करीब 81 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है. पुलिस और बैंक दोनों मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
X
बैंक लॉकर से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने
बैंक लॉकर से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने

जालौन जिले के उरई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की सिटी शाखा के लॉकर से 81 लाख रुपये मूल्य के गहने गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

Advertisement

पीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का आरोप है कि उनके बैंक लॉकर से पुश्तैनी गहने चोरी हो गए हैं. श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने 13 अगस्त 2024 को आखिरी बार लॉकर खोला था, जिसमें सोने और चांदी के कीमती गहने तीन डिब्बों में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि लॉकर बंद करते समय बैंक के एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारी वहां मौजूद थे.

बैंक लॉकर से गायब हुए सोने चांदी के गहने

आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का आरोप है कि बैंक मैनेजर अंकित तिवारी, एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर लॉकर तोड़कर उनके गहने चोरी किए. उनका कहना है कि चोरी किए गए गहनों में चार सोने के हार, 16 सोने की चूड़ियां, 10 अंगूठियां, एक हाफ पेटी चांदी, और 90 चांदी के सिक्के समेत अन्य गहने शामिल थे.

इस मामले को लेकर आनंद स्वरूप ने उरई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक उमेश पांडे ने बताया कि शिकायत के अनुसार, बैंक कर्मियों ने लॉकर के टूटने की सूचना दी थी. जब श्रीवास्तव ने लॉकर देखा, तो उसमें गहने गायब मिले. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरपाल सिंह ने कहा कि बैंक भी मामले की जांच कर रहा है और पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में तथ्यों की पुष्टि कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement