scorecardresearch
 

जेल में मुख्तार को नहीं मिल रहीं 5 स्टार सुविधा, कांग्रेस-सपा पर यह बोले BJP MP सुब्रत पाठक 

यूपी के झांसी पहुंचे कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की होने का दावा किया. वहीं, कांग्रेस की सोच को गंदी, मुगलों वाली और इस्लामिक कलचर वाली करार दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी कैदी है और जेल में उनके साथ कैदी जैसा ही सलूक होगा.

Advertisement
X
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया.
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया.

उज्जैन से लौटते समय झांसी पहुंचे कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिंदुस्तान में नारी को देवी माना जाता है. मगर, कांग्रेस जिस तरह बोलती है, उसमें बाहर से आई वह सोच झलकती है, जिसमें नारी को उपभोग की वस्तु माना जाता है. कांग्रेस की सोच गंदी, मुगलों वाली और इस्लामिक कलचर की सोच है. 

Advertisement

सुब्रत पाठक ने कहा पूरे देश में मोदी लहर है और यूपी में मोदी की आंधी है. नरेंद्र मोदी जी की देश भर में लहर है. उत्तर प्रदेश में उनका तूफान है. वह पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने सरकार को जन-जन तक पहुंचा दिया है. मोदी और योगी का मतलब है यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. 

यह भी पढ़ें- UP: 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, मौके से पुलिस को मिली शराब की बोतल और टॉफी

सपा के स्वयंभू नेता हैं अखिलेश यादव 

अखिलेश को समाजवादी पार्टी का स्वयंभू नेता बताते हुए कहा कि वह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि कहां से चुनाव लड़ें. सेनापति को आगे खड़ा होना चाहिए, लेकिन ब वह खुद पीछे भाग रहा है, तो सेना में खलबली मचेगी ही. भाजपा सांसद ने डिंपल यादव के कन्नौज से चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि भाभी जी नहीं, तो भईया जी. कुल मिलाकर इससे फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

सुब्रत पाठन ने कहा कि मैंने 2009 का चुनाव अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ा. 2014 का चुनाव जब लड़ा, तो वह मुख्यमंत्री थे. लिहाजा, उनकी धर्मपत्नी डिंपल यादव से चुनाव लड़ा. तीसरा चुनाव सपा-बसपा गठबंधन का चुनाव था. डिंपल यादव चुनाव लड़ रही थीं, तो मैंने अखिलेश, मायावती और डिंपल यादव से चुनाव लड़ा. कौन आगे आता है, यह फर्क नहीं पड़ता है. 

मुख्तार को जेल में नहीं मिल रहीं 5 स्टार सुविधाएं 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल मे तबीयत बिगड़ने केा लेकर उन्होंने कहा कि वह कैदी हैं. उनके साथ कैदी जैसा ही सलूक होगा. यदि मुख्तार अंसारी को लगता है कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है, तो इसकी जांच करा लें. पूर्व की सरकारों में जेल में उन्हें फाइव स्टार की सुविधाएं मिलती थीं, जो अब नहीं मिल रहीं हैं, इसलिए तबियत बिगड़ रही है. 

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कही ये बात…

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल का लेकर कहा कि ईडी लगातार उन्हें समन भेज रहा था, तो उन्हें जाना चाहिए था. अपना जवाब सार्वजानिक करते. मगर, जब गए ही नहीं. जब जाएंगे नहीं, तो गिरफ्तारी हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement