यूपी के झांसी में 10 दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए दोस्त ने युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह घटना सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम जावन की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिवार का आरोप है कि 10 दिन पहले उनके घर में कार्यक्रम था, जिसमें आरोपी शामिल हुआ था. आरोपी ने मृतक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया था और डांस करने लगा था, इसी को लेकर झगड़ा हुआ था.
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय राम प्रसाद कुशवाहा झांसी के सकरार में ग्राम जावन के टोरिया खिरक का रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि 10 दिसंबर को राम प्रसाद के नाती का दस्टोन कार्यक्रम था, जिसमें मृतक का दोस्त चिंटू भी बिना बुलाए पहुंच गया. वहां उसने कार्यक्रम के दौरान मृतक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और डांस करने लगा. इसके बाद उसे भगा दिया था. इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया था. शुक्रवार को राम प्रसाद जब खेत पर गया तो वहां चिंटू भी पहुंच गया और राम प्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे राम प्रसाद की मौत हो गई.
मृतक के बेटे ने क्या बताया?
मृतक के बेटे ने कहा कि पिता खेत के उस पार ग्राम अडजार गए थे. वहां से आ रहे थे. रास्ते में चिंटू नाम के व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई. 10 दिसम्बर को घर में कुआं पूजन था, जिसमें वह आया था. उसे यहां से भगा दिया था. अगले दिन उसने उलाहना दिया था कि बेइज्जती कर उसे भगाया गया है, वह उसे देख लेगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.
घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि 45 वर्षीय ग्रामीण की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है. पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की तैयारी कराई जा रही है. परिजनों ने चिंटू अहिरवार पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर लेकर उचित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.