यूपी के झांसी में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक जीजा और उसके साले की पत्नी का शव पेड़ से फांसी पर लटकते हुए मिला है. दोनों पिछले कई दिनों से लापता चल रहे थे. पुलिस ने शवों को फांसी से उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दो बच्चों का पिता है और मृतका की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे और समाज के डर से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. मामला झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा का है.
दरअसल, भगवंतपुरा के जंगल में बीते दिन एक चरवाहे ने पेड़ से फांसी पर लटक रहे युवक व युवती के शव को देखा था. मंजर देख वह घबरा गया और उसने इसकी सूचना सदर बाजार थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फारेंसिक टीम के साथ मिलकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया. इसके बाद शवों की शिनाख्त कराई गई.
पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय मृतक की पहचान प्यारेलाल कुशवाहा निवासी मातवाना खुर्द थाना बरुआसागर के रूप में हुई, जबकि 26 वर्षीय मृतका की शिनाख्त आरती पत्नी धनेंद्र कुशवाहा निवासी मध्य प्रदेश के रुप में हुई. मृतका आरती मृतक प्यारेलाल के साले की पत्नी है और उसकी अभी 9 महीने पहले शादी हुई थी.
मृतक प्लंबर का काम करता था और उसकी 9 साल पहले शादी हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं. आशंका है कि मृतका और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों 2 फरवरी से अचानक लापता हो गए थे. खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग रहा था. मृतका के परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई थी. अभी उनकी खोजबीन चल ही रही थी कि तभी दोनों के पेड़ से लटके हुए शव मिलने की सूचना मिली.
मृतक के चाचा परमानंद कुशवाहा ने बताया कि जो खत्म हो गया वह उनका भतीजा था. सदर बाजार थाना क्षेत्र में दोनों ने फांसी लगाई है. युवती मृतक की सलहज यानि साले की पत्नी लगती थी. दोनों के फोन बंद थे. वहीं, मृतका के पति धनेंद्र का कहना कि उसकी पत्नी मायके गई थी, जहां से वह गायब हो गई थी. उन दोनों के बीच क्या चल रहा था, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को थाना सदर बाजार को सूचना मिली कि भगवंतपुरा के जंगल में एक युवक व युवती का शव पेड़ से लटका मिला है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौक़े पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर शिनाख्त कराई गई. इस दौरान पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों कई दिन से लापता थे. उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.