यूपी के झांसी में 70 साल के एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. खुद हत्यारोपी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी के प्रेम संबंधों के बारे में गांव के लोगों को बता दिया था. इसी को लेकर उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
घटना मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना लहचुरा के ग्राम रोरा की है. जहां आज सुबह 70 साल के बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी खुद आरोपी ने पुलिस को दी और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी आरोपी ने ही पुलिस को बरामद करवाई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या कर खुद पुलिस को फोन किया
जानकारी के मुताबिक, बृजलाल अहिरवार का गांव के ही राकेश सिंह से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. क्योंकि, राकेश का एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. बृजलाल ने एक साल पहले राकेश और उसकी प्रेमका के संबंधों के बारे में गांव के कई लोगों को बता दिया था. जिसको लेकर राकेश व बृजलाल में तगड़ा झगड़ा हुआ था. शिकायत थाने में भी की गई थी.
इसके बाद से ही राकेश को शक था कि बृजलाल उसकी प्रेमिका के परिजनों से मिलकर उसकी हत्या करा सकता है. इसी डर से उसने आज सुबह जब बृजलाल गांव में कही जा रहा था तभी पीछे से आकर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई. बृजलाल की मौत के बाद राकेश ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि मैने ही हत्या की है.
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राकेश को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.