scorecardresearch
 

झांसी में घने कोहरे के बीच दो जगहों पर भीषण रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के झांसी में घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मऊरानीपुर टीकमगढ़ मार्ग पर हुई है. हादसे का शिकार हुए लोग मूंगफली की फसल बेचकर घर लौट रहे थे. इसी के साथ एक जगह टैक्सी पलट गई, जिसमें एक की मौत व छह लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे लोग.
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे लोग.

उत्तर प्रदेश के झांसी में घने कोहरे के बीच हादसा हो गया है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे मूंगफली बेचकर घर जा रहे ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर टैक्सी पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखनलाल ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली बेचने मऊरानीपुर मंडी आए थे. देर शाम मूंगफली बेचकर वह वापस निकले. झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के कारण चालक अचानक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया. उसके नीचे पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखन लाल दब गए.

राहगीरों ने देखा तो मदद के लिए पहुंचे और उन्हें निकाला. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. वहीं तीनों लोगों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के रिश्तेदार अशोक कुमार ने बताया कि किसी कारण अचानक ट्रॉली पलट गई. दूध वालों ने जानकारी दी कि रिश्तेदार हादसे के शिकार हो गए हैं. हम लोग तुरंत भागे. हम उन्हें लेकर अस्पताल आए तो डॉक्टर बोले कि तीनों की मौत हो गई है. यह लोग मऊरानीपुर माल बेचने आए थे. माल बेचकर अपने घर ग्राम कुड़याला जा रहे थे. मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ऊदल श्रीवास ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन लोग दुघर्टनाग्रस्त हुए थे, जिनका परीक्षण किया गया, तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement