scorecardresearch
 

झूठा निकला झांसी गैंगरेप केस, पड़ोसियों को फंसाने के लिए बुआ ने भतीजी संग रची थी खतरनाक साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

झांसी में चलती कार में लड़की से गैंगरेप का मामला फर्जी निकला. दरअसल, वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, इसलिए घर से भाग गई. लेकिन बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आ पाया. ऐसे में लड़की अपनी बुआ के घर पहुंच गई, जहां बुआ ने अपने पड़ोसियों को फंसाने और पैसे ऐंठने के लिए लड़की (भतीजी) से गैंगरेप की कहानी रच डाली.

Advertisement
X
झांसी: सीसीटीवी ने खोली पोल
झांसी: सीसीटीवी ने खोली पोल

उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती कार में लड़की से गैंगरेप का मामला फर्जी निकला. दरअसल, वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, इसलिए घर से भाग गई. लेकिन बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आ पाया. ऐसे में लड़की अपनी बुआ के घर पहुंच गई, जहां बुआ ने अपने पड़ोसियों को फंसाने और पैसे ऐंठने के लिए लड़की (भतीजी) से गैंगरेप की कहानी रच डाली. पुलिस ने लड़की, बुआ और उसके बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. 

Advertisement

झांसी पुलिस द्वारा की गई जांच और खंगाले गए 50-60 सीसीटीवी फुटेज ने इस फर्जी गैंगरेप की पोल खोल दी. एसएसपी झांसी राजेश एस ने बताया कि पूरी स्क्रिप्ट पुराने विवाद में शामिल पड़ोसी शख्स को फंसाने और मोटी रकम वसूलने के लिए कथित पीड़िता की बुआ द्वारा लिखी गई थी. पोल खुलने के बाद पुलिस ने लड़की, साजिश रचने वाली बुआ और बुआ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया.  

बता दें कि पूरी घटना झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली 17 साल की एक लड़की ने 21 अगस्त को बुआ समेत पूरे परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि 20 अगस्त की सुबह रोज की तरह ज़ब वह शौच के लिए गई थी तभी गांव के तीन युवक उसे कार में उठाकर ले गये और दो युवकों ने उससे रेप किया. इसके बाद उसे एक मंदिर के पास छोड़कर भाग गए. 

Advertisement

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान लड़की द्वारा बताए गये घटनाक्रम के आधार पर घर से लेकर शहर में लगे लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. लेकिन घटना के वक्त पुलिस को गांव में कोई कार आती-जाती नहीं नजर आई. बल्कि लड़की ही सुबह 7 बजे अकेले गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पम्प से ऑटो में बैठते कैमरे में कैद हुई. 

इसके बाद 7 बजकर 21 मिनट पर वह झांसी के जेल चौराहे पहुंची, जहां स्थित एक भोजनालय के कर्मचारी के मोबाइल से अपने गांव के पड़ोसी को फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ. फिर आसपास पैदल घूमती हुई नजर आई. बाद में खुशीपुरा की एक दुकान पर पहंची, जहां से उसने आर्टिफिशियल एक जोडी पायल व बिछिया खरीदी. उसी दुकानदार के मोबाइल से उसने अपने बॉयफ्रेंड को झांसी किले पर बुलाया. लेकिन उसके न आने पर अपनी बुआ के घर सुबह लगभग 10.15 बजे पहुंच गई. 

यहां लड़की की बुआ व बुआ के लड़के ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने और विरोधियो को फंसाने व उनसे मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया. इसके लिए उन्होंने लड़की से गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ दी, लेकिन कैमरों ने पूरी पोल खोल दी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement