यूपी के झांसी में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को लोगों ने सूचना दे दी, जिससे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया. युवक को कुएं से बाहर निकालने का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है.
वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी जिले के सीपरी बाजार थानांतर्गत मसीहागंज चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां दो दिन पहले फिरोज नाम के युवक ने पारिवारिक कलह के कारण कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. लेकिन समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई.
पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कुएं में उतरकर युवक को बाहर निकाला. युवक को बाहर निकालने के बाद दारोगा ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसकी हरकत देख दारोगा नाराज हो गया और उसने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. रेस्क्यू के बाद युवक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में फिरोज नाम का लड़का रहता है. उसने घर की परेशानियों से तंग आकर अपने क्षेत्र में बने कुएं में छलांग लगा दी. जैसे ही इसकी सूचना सीपरी बाजार थाना पुलिस को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से रेस्क्यू कर कुएं में गिरे युवक को बाहर निकलवाकर उसकी जान बचाई.
हालांकि, दारोगा द्वारा युवक को थप्पड़ मारने पर पुलिस अधीक्षक ने कुछ नहीं कहा. फिलहाल, युवक की जान बच गई और वो एकदम सेफ है.