उत्तर प्रदेश के झांसी में पेट डॉग पिटबुल (Pitbull) ने स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया. पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग का जबड़ा अपने मुंह में दबा लिया और 15 मिनट तक फंसाए रहा. इससे स्ट्रीट डॉग की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद कॉलोनी और आसपास इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत है. कॉलोनी के लोगों ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. लोगों का कहना है कि पिटबुल पहले भी कई जानवरों पर अटैक कर चुका है.
जानकारी के अनुसार झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नावगेट बाहर कॉलोनी में रह रहा परिवार पिटबुल डॉग पाले हुए है. कुत्ते का मालिक सुबह के समय पिटबुल को टहलाने निकला था. उसी दौरान पिटबुल ने गली में घूम रहे कुत्ते पर अटैक कर दिया. पिटबुल के हमले में स्ट्रीट डॉग बुरी तरह घायल हो गया.
स्ट्रीट डॉग जान बचाने के लिए नाली के स्लैब के नीचे छिप गया, लेकिन पिटबुल फिर भी काबू में नहीं आया और वह भी नाली की स्लैब के नीचे गुस गया. इसके बाद पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग का जबड़ा अपने मुंह में दबा लिया और करीब 15 मिनट तक चबाता रहा. इससे स्ट्रीट डॉग और भी ज्यादा गंभीर हो गया. इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने किसी तरह पिटबुल को वहां से भगाया.
पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से की शिकायत कार्रवाई की मांग
लोगों ने पिटबुल के मालिक से कहा कि वह स्ट्रीट डॉग को इलाज के लिए लेकर जाए, लेकिन पिटबुल का मालिक नहीं ले गया. गंभीर रूप से घायल स्ट्रीट डॉग दर्द से कराहता रहा और दम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि पिटबुल पहले भी कई जानवरों पर हमला कर चुका है. एक बकरी के बच्चे पर अटैक कर मौत के घाट उतार दिया था. पिटबुल के हमले से दहशत में आए लोगों ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.