scorecardresearch
 

UP: जुआ खेल रहा था शख्स, पुलिस ने दौड़ाया तो कुंए में जा गिरा, लाश के पास से मिली ताश की गड्डी और नोट

Jhansi News: मृतक के भाई ने कहा की पुलिस के द्वारा उसको दौड़ाया गया. जब वो कुएं में गिर गया तो उसे छोड़कर भाग गए. जब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया गया तो परिजनों ने इससे इनकार कर दिया. 

Advertisement
X
झांसी: कुएं में गिरने से शख्स की मौत
झांसी: कुएं में गिरने से शख्स की मौत

यूपी के झांसी में पुलिस ने छापा मारा तो जुआ खेल रहे लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान भगदड़ में एक व्यक्ति कुंए में गिर गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक हाथ में ताश की गड्डी और रुपये लिए हुए था. इस घटना के बाद मृतक के परिजन भड़क उठे. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाया है. मामले में एसपी का कहना है कि घटना की जांच कारवाई जा रही है. 

Advertisement

पूरा मामला थाना टहरौली क्षेत्र के बमनुआ के रोरा गांव का है, जहां बीती रात जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम ने 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जुआ खेल रहे अन्य लोगों के साथ पुलिस से बचकर भाग रहे रामू राजपूत (42) की कुंए में गिरने से मौत हो गई. मृतक के हाथ में ताश की गड्डी एवं कुछ हजार रुपये थे. उसका शव कुंए में पड़ा था. 

मृतक के भाई जयप्रकाश ने कहा की टहरौली पुलिस के द्वारा उसको दौड़ाया गया. जब वो कुएं में गिर गया तो उसे छोड़कर भाग गए. जिसके कारण रामू की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया गया तो परिजनों ने इससे इनकार कर दिया. 

परिजनों ने लगाए ये आरोप

Advertisement

परिजनों ने फोरेंसिक टीम बुलाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. म्रतक के भाई जयप्रकाश ने पुलिस पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है. उधर, मौके पर पहुंचे एसपी (पुलिस अधीक्षक) ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

एसपी ने बतया कि टहरौली के रोरा गांव में जंगल से दूर एक व्यक्ति रामू की लाश पुलिस को सूखे कुएं में मिली है. पंचनामा भरकर कार्यवाही की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी शिकायत नहीं की गई है, अगर शिकायत करते हैं तो जांच कर विधि सम्मत एक्शन लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement