scorecardresearch
 

झांसी: छुट्टी पर घर लौट रहे सिपाही पर दबंगों का कहर... लाठी-डंडों से की बेरहमी से पिटाई, सिर फोड़ा!

यूपी के झांसी में दबंगई का मामला सामने आया है. यहां छुट्टी लेकर घर जा रहे सिपाही को दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित भोजनालय में कहासुनी के बाद भोजनालय के मालिक और उसके साथियों ने सिपाही का सिर फोड़ दिया. किसी तरह जान बचाकर सिपाही थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश के झांसी में दबंगों ने छुट्टी पर घर जा रहे एक सिपाही और उसके साथी को बेरहमी से पीटा और सिर फोड़ दिया. किसी प्रकार सिपाही ने अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसी के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़ित सिपाही का नाम अंकित साहू पुत्र रामकिशोर है, जो पडोहरा थाना पैलानी जिला बांदा का रहने वाला है. वर्तमान में वह झांसी शहर कोतवाली में तैनात है. अंकित होली के बाद छुट्टी लेकर अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ बांदा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था. रेलवे स्टेशन के बाहर सेंटर प्लाजा में भोजनालय में खाना खाया. इसके बाद बेंच पर बैठ गया.

आरोप है कि इसी दौरान भोजनालय का मालिक अमन यादव वहां आया और नशे में अभद्रता करने लगा. जब विरोध किया तो अमन ने अपने साथी आकाश यादव, रमेश यादव, शिवम यादव, पुखराज यादव, हेमंत यादव, नीलेश सिंह, रोहित वासु, शेर खां, नरेन्द्र प्रजापति, रोहित साहू और निर्मल परिहार के साथ 4 अज्ञात साथियों को बुला लिया.

यह भी पढ़ें: Punjab: पटियाला में पार्किंग विवाद के बाद सेना के कर्नल और बेटे को बेरहमी से पीटा, 12 पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisement

इसके बाद गाली गलौज की और कुर्सियों और लाठी-डंडों से पीट दिया. इससे सिपाही घायल हो गए. किसी भागकर जान बचाई और नवाबाद थाने में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पहले घायलों का इलाज कराया. फिर केस दर्ज करते हुए तीन नामजद आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर स्नेहा तिवारी ने कहा कि झांसी में तैनात सिपाही अंकित साहू तीन दिन के अवकाश पर घर जा रहे थे. घर जाने के दौरान रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग और उनके साथी नशे में आए और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में नवाबाद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इसमें 10-11 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी हैं. इनमें तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement