यूपी के झांसी रेल मंडल में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तिरुवंतपुरम से चलकर नई दिल्ली जाने वाली केरला एक्सप्रेस झांसी रेल मंडल के ललितपुर और दैलवारा के बीच टूटी हुई पटरी से गुजर गई. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई, लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से आगे निकल गए थे. इसके बाद यात्रियों ने झांसी पहुंच कर इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ें: कानपुर में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी पर रखे सिलिंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, देखें
अचानक ब्रेक लगाने से यात्रियों में मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर (12625) केरला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चलकर सोमवार को दोपहर 2 बजे बीना पहुंची थी. बताया जा रहा है कि यहां दैलवारा से ललितपुर के बीच ट्रैक टूटे होने पर रेलकर्मी ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान केरला एक्सप्रेस वहां आ गई. यह देख वहां काम रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी.
इसके बाद रेलकर्मी ट्रैक छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं, कुछ दूर जाकर जब ट्रेन के ड्राइवर की नजर लाल झंडी पर पड़ी तो उसने ब्रेक लगा दिए. लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी हुई पटरी से आगे निकल चुके थे. एकाएक लगे ब्रेक के चलते ट्रेन में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करते हुए रेलवे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: MP: इटारसी में रेल हादसा, पटरी से उतरी समर स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां
झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने की नारेबाजी
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन जब ट्रेन शाम 5 बजे झांसी पहुंची तो यहां यात्रियों ने रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने किसी तरह यात्रियों को समझा कर ट्रेन रवाना की.
मामले में झांसी जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि रेल लाइन पर मरम्मत कार्य किया जा रहा था. स्टाफ की जो टीम काम कर रही थी, उसकी तरफ से एक बैनर सेट लगाया गया था. मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.