scorecardresearch
 

झांसी: फंदे से लटकता मिला ASI का शव, करीब 65 लाख रुपये ले रखा था कर्ज, बेटे ने कही ये बात

झांसी में आरपीएफ के एक ASI ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक आरपीएफ के डॉग स्क्वायड विभाग में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत था. उनका शव विभाग के स्टोर रूम में पंखे से लटकता हुआ मिला.

Advertisement
X
झांसी में आरपीएफ के एएसआई ने किया सुसाइड
झांसी में आरपीएफ के एएसआई ने किया सुसाइड

यूपी के झांसी में आरपीएफ के एक ASI ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक आरपीएफ के डॉग स्क्वायड विभाग में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत था. उनका शव विभाग के स्टोर रूम में पंखे से लटकता हुआ मिला. बेटे के अनुसार, उनपर होम लोन, पर्सनल लोन और साहूकारों का काफी कर्ज था, जिसे चुकाने को लेकर वह काफी परेशान रहते थे. 

Advertisement

बता दें कि टोडीफतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम धुरबाई में रहने वाले 55 वर्षीय भगवान दास वर्मा झांसी आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में वह प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नगर में रहते थे. इस समय वह डॉग स्क्वाड में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत थे. उनके तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो गई है, जबकि तीसरे बेटे की अभी होनी थी.  

बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह कल सुबह भी ड्यूटी पर आए हुए थे. इसके बाद रात में 10:30 बजे घर गए और फिर ड्यूटी पर आए. इस दौरान सबकुछ सामान्य था. लेकिन आज सुबह स्टाफ का कर्मचारी जब नींद से जागा तो उसने स्टोर रूम के कमरे में उन्हें फांसी पर लटका हुआ देखा. जिसके बाद नवाबाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई. विभाग के उच्चाधिकारियों और मृतक के परिजनों को भी खबर दी गई. कुछ ही देर में सभी लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने फांसी पर लटक रहे शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. 

Advertisement

आंखों में आंसू लिए मृतक के बेटे पवन ने बताया कि पिता भगवान दास ने बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन तथा साहूकारों से करीब 60 से 65 लाख का कर्ज लिया था, जिसे चुकाने को लेकर वह अक्सर परेशान रहते थे. एक-दो दिन पहले कर्ज चुकाने को लेकर उन्होंने घर पर चर्चा की थी. आशंका है कि इसी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement