scorecardresearch
 

ट्रेन के जनरल कोच में यात्री को सांप ने डस लिया, चीखा तो लोग डर गए, फिर RPF ने अस्पताल में भर्ती कराया

यूपी के झांसी में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (Dadar-Amritsar Express) के जनरल कोच में एक यात्री को सांप ने डस लिया. जब इस बारे में लोगों को पता चला तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ट्रेन में काफी खोजबीन के बाद भी सांप कोच में नहीं मिला. पीड़ित यात्री झांसी से दिल्ली के लिए सवार हुआ था.

Advertisement
X
ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा. (Representational image)
ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) से होते हुए दिल्ली जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (Dadar-Amritsar Express) में उस समय हड़कंप मच गया, जब जनरल कोच में सफर करने वाले एक यात्री को सांप ने डस लिया. इसके बाद आनन-फानन में यात्री को झांसी रेल मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर उतारा और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं रेलवे पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि कोच में किसी ने भी सांप को नहीं देखा और न ही कोई सांप मिला. फिलहाल यात्री की हालत में सुधार है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहने वाला 38 वर्षीय भगवानदास दिल्ली में मजदूरी करता है. वह रविवार को दिल्ली जाने के लिए अपने घर से खजुराहो-झांसी मेमू ट्रेन से झांसी पहुंचा. इसके बाद दिल्ली जाने के लिए वह ट्रेन संख्या 11057 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो गया. ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी. इस वजह से वह कोच के दरवाजे के पास खड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के AC कोच में आराम फरमा रहे थे यात्री, तभी बर्थ के नीचे से निकल आया सांप और फिर...

झांसी से रवाना होने के बाद ट्रेन जब डबरा और ग्वालियर के बीच चल रही थी तो भगवानदास ने चीखना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसे किसी सांप ने काट लिया है. इसके बाद आनन-फानन में हेल्पलाइन 139 पर कॉल किया गया और इसकी सूचना रेलवे को दी गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने भगवानदास को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर झांसी के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोच में किसी यात्री को सांप ने काट लिया है. आनन-फानन में उसे उतारा और अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत में अब सुधार है. कोच में किसी भी प्रकार का सांप नहीं मिला है और न ही किसी यात्री ने सांप को देखा है. इसकी जांच रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement