scorecardresearch
 

Video: सपेरे और सांप की खौफनाक कहानी... झांसी में कोबरा पकड़ा, फिर अठखेलियां करने लगा युवक और फिर...

यूपी के झांसी (Jhansi) में एक सपेरे ने कोबरा (cobra) को पकड़ा. इसके बाद वह सांप के साथ खेलने लगा. इसी बीच कोबरा ने फन फैलाकर सपेरे को डस लिया. कुछ ही देर में सपेरा बेहोश होने लगा. इसके बाद लोग एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक सपेरे की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
कोबरा से अठखेलियां कर रहा था युवक. (Video Grab)
कोबरा से अठखेलियां कर रहा था युवक. (Video Grab)

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस कोबरा सांप को सपेरे ने पकड़ा, उसी ने सपेरे के हाथ में डस लिया. इससे उसकी मौत हो गई. कोबरा से अठखेलियां करने का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा का है. यहां 35 साल का संतोष सपेरा लक्ष्मणपुरवा गांव में रहता था. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीतेश अहिरवार ने बताया कि संतोष इलाके में सांप पकड़ने का काम करता था. उसने मंगलवार को एक कोबरा सांप पकड़ा था. जहरीला सांप पकड़ने पर लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की. संतोष सांप को पकड़कर अपने साथ घर ले गया.

यहां देखें Video

कुछ देर बाद उसने सांप को बाहर निकाला और उसके दांत निकालकर जहर का असर खत्म करने की कोशिश में जुट गया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. कुछ देर बाद उसे बेहोशी आने लगी. इस मामले की सूचना पर गांव के लोग मौके पर आ गए और एंबुलेंस से उसे मऊरानीपुर सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्कूल बैग में जा छिपा था खतरनाक कोबरा, छात्र ने किताब निकालने के लिए हाथ अंदर डाला तो...

इस मामले से जुड़ा 1 मिनट 48 सेकंड का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा की पूंछ को सपेरा एक पैर से दबाए है. वह बच्चे से कह रहा है कि इसे खिलाते हैं. देखना कितना तेज फन मारता है. इसी दौरान एक महिला कहती है कि सांप को बंद कर दो. आपको डर नहीं लगता. सपेरा कहता है कि डर लगता तो पकड़ते ही क्यों. इसके बाद कोबरा उसकी तरफ फन फैलाकर बैठ जाता है. संतोष सांप के फन पर हाथ फेरने लगता है, तभी सांप उसके हाथ में काट लेता है. इसके बाद सपेरा उसे एक बर्तन में बंद कर देता है.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीतेश कुमार का कहना है कि संतोष ने सुबह 7 बजे सांप को पकड़ा और लक्ष्मणपुरवा ले गया, जहां जहर निकालते समय उसे सांप ने डस लिया. जानकारी होने पर हम सभी आ गए और एंबुलेंस बुलाई, साथ ही पुलिस को सूचना दी. संतोष को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सपेरा संतोष मंदिर में रहता था, वह कहां का है कि यह किसी को पता नहीं है. डॉ. आरके सिंह ने कहा कि हमारे पास 35 वर्षीय संतोष नाम का व्यक्ति आया. वह मृत अवस्था में लाया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement