scorecardresearch
 

Jhansi: घर में घुसे थे चोर, तभी बाहर पहुंच गई पुलिस... फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे सिपाही, VIDEO

झांसी में एक घर में घुसे चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. रात के समय पुलिस टीम फिल्मी स्टाइल में घर के अंदर दाखिल हुई और चोरों को दबोच लिया. पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ देख चोर दीवार के पास दुबक कर बैठे थे.

Advertisement
X
घर में घुसे थे चोर (सांकेतिक फोटो)
घर में घुसे थे चोर (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक घर में घुसे चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. रात के समय पुलिस टीम फिल्मी स्टाइल में घर के अंदर दाखिल हुई और चोरों को दबोच लिया. पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ देख चोर दीवार के पास दुबक कर बैठे थे. बाद में उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया और थाने ले जाया गया. दबिश का वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितौरा का है. जहां बीती रात एक घर में दो चोर घुस गए थे. लेकिन इसकी भनक घरवालों और पड़ोस के लोगों को लग गई. उन्होंने फौरन घर के बाहर नाकेबंदी कर दी और पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम जब घर के बाहर पहुंची तो ताले टूटे पड़े थे. दरवाजा अंदर से बंद था. 

बहुत कहने के बाद भी अंदर दुबक कर बैठे चोर दरवाजा नहीं खोल रहे थे. इसलिए पुलिस ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया और घर के अंदर दाखिल हुई. इसके बाद घर में घुसे चोरों को पकड़ लिया गया. इस पूरी घटना  को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.  फिलहाल, पुलिस चोरों कों पकड़कर अपने साथ थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

घर के अंदर दुबक कर बैठे थे चोर 

वीडियो में पुलिस टीम के सिपाही 'CID' सीरियल के दया की तरह दरवाजा तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लात मारकर दरवाजा तोड़ा और फिर घर के अंदर घुसे चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों चोर घर के अंदर दुबक कर बैठे थे. 

पुलिस के मुताबिक, टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितौरा में चोर एक घर में घुस गए थे, जिसकी भनक ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने थाने की पुलिस को बुला लिया. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. जिसे खोलने के लिए पुलिसकर्मी ने लात मार-मारकर दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर पता चला कि वहां एक नहीं बल्कि दो चोर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement