उत्तर प्रदेश के झांसी में आधी रात चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहले उन्होंने एक एडवरटाइजिंग कंपनी के ऑफिस से 60 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए, फिर पास की एक शराब की दुकान से शराब की कई बोतलें पार कर दीं. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में चोर सिगरेट पीते हुए और लैपटॉप चूमते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चोरों ने शराब भी पी रखी थी.
पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया. पीड़ितों के अनुसार, चोर एडवरटाइजिंग कंपनी के ऑफिस से 60 हजार रुपये नगद, लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर ले गए. इसके साथ ही बगल में बनी शराब की दुकान से करीब 10 हजार रुपये व शराब की बोतलें उड़ा ले गए.
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना
चोरी की ये पूरी घटना नवाबाद थाने के जीवनशाह चौराहे पर स्थित दुकान और ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि दो चोर छत के माध्यम से अंदर घुसते हैं और घटना को अंजाम देते हैं. इस दौरान एक चोर सिगरेट भी पीता है. वह नशे में भी नजर आ रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस कंपनी के ऑफिस में वारदात हुई वहां से कैश, लैपटॉप, मोबाइल आदि चोरी हुआ है. इसी ऑफिस से चंद कदम दूर देशी शराब की दुकान है. वहां से 10 हजार कीमत की शराब की बोतलें चोरी हुई हैं. दोनों दुकानों के मालिकों ने इस बाबत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.